सर्दियों में स्किन ड्राईनेस से कैसे बचें?

By Shilpy Arya
11 Nov 2024, 19:20 IST

सर्दियों के मौसम में स्किन ड्राईनेस की समस्या का सबसे अधिक सामना करना पड़ता है। इसकी वजह से त्वचा में खुजली और जलन हो सकती है। लेख में जानें स्किन ड्राईनेस से बचने के उपाय-

नारियल तेल

सर्दियों में स्किन ड्राईनेस होने पर आप नारियल तेल से स्किन की मसाज कर सकते हैं। इसमें त्वचा को मॉश्चराइज करने वाले गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन को नमी प्रदान करते हैं।

कच्चा दूध

स्किन ड्राईनेस से निजात पाने के लिए आप कच्चे दूध का फेस पैक लगाएं। इसे लगाने से आपकी स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है।

ग्लिसरीन

सर्दियों में त्वचा रूखी होने पर ग्लिसरीन और गुलाब जल को साथ में मिलाकर लगाना चाहिए। इसे लगाने से त्वचा में नमी बरकरार रखने में मदद होती है।

हल्दी

रूखी त्वचा से छुटकारा दिलाने में हल्दी की मदद लें। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण फ्री रेडिकल्स से भी बचाव करते हैं।

आंवले का तेल

आंवले का तेल स्किन पर लगाने से आपकी स्किन को हाइड्रेशेन मिलता है। रोज सोने से पहले आंवला के तेल से स्किन की मसाज करें।

बादाम

बादाम और दही से स्किन ड्राईनेस की समस्या को दूर किया जा सकता है। बादाम के पाउडर को दही में मिलाकर लगाने से स्किन में नमी को लॉक करने में मदद मिलती है।

सर्दियों में स्किन ड्राईनेस दूर करने के लिए ये तरीके अपनाएं। स्किन केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com