चेहरे पर हल्दी लगाने का सही तरीका क्या है?

By Deepak Kumar
29 May 2025, 18:00 IST

हल्दी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होती है। यह चेहरे से दाग-धब्बे, मुंहासे और झुर्रियां दूर करने में मदद करती है। लेकिन क्या आपको पता है हल्दी को सीधे चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए? तो आइए जानते हैं हल्दी में क्या मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा निखरती है।

दही-बेसन-हल्दी पैक

एक चम्मच बेसन, एक चम्मच दही और चुटकीभर हल्दी मिलाएं। चेहरे पर लगाकर 15 मिनट रखें। यह पैक दाग-धब्बों को दूर करता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है।

चंदन और शहद के साथ हल्दी

मुंहासों से राहत पाने के लिए एक चम्मच चंदन पाउडर, शहद और गुलाबजल में हल्दी मिलाएं। 10 मिनट चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन साफ और मुंहासे कम होंगे।

चावल का आटा और टमाटर रस

हल्दी, चावल का आटा, टमाटर रस और दूध मिलाकर आंखों के नीचे लगाएं। 20 मिनट बाद धो लें। यह डार्क सर्कल्स कम करने में मदद करता है।

गुलाबजल और बेसन के साथ हल्दी

एक चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी और दो चम्मच गुलाबजल मिलाएं। चेहरे पर 20 मिनट लगाएं। इससे त्वचा गोरी और चमकदार बनती है।

शहद और दही के साथ हल्दी

दही, शहद, हल्दी और नींबू रस मिलाकर 15 मिनट चेहरे पर लगाएं। इससे झुर्रियां कम होती हैं और त्वचा को पोषण मिलता है।

जरूरी टिप्स

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है और हल्दी लगाने से जलन या खुजली होती है, तो इसका उपयोग न करें। पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

घरेलू निखार पाने का आसान तरीका

हल्दी प्राकृतिक तत्वों से भरपूर है। नियमित उपयोग से स्किन हेल्दी और चमकदार बनती है। हल्दी के फेस पैक महंगे प्रोडक्ट्स से कहीं बेहतर हैं।

सही तरीके से और नियमित रूप से हल्दी का फेस पैक लगाने से त्वचा निखरती है और ग्लोइंग बनती है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com