गर्मियों में इन तरीकों से लगाएं मुलतानी मिट्टी, खिल उठेंगी त्‍वचा

By Deepak Kumar
16 Apr 2025, 18:00 IST

गर्मियों में तेज धूप, पसीना और धूल-मिट्टी के कारण त्वचा पर रैशेज, टैनिंग और मुंहासों की समस्या होने लगती है। ऐसे में मुल्तानी मिट्टी एक आसान और असरदार उपाय है, जो त्वचा को ठंडक, साफ-सफाई और ताजगी देती है।

जानिए तरीका

यहां हम आपको मुलतानी मिट्टी को लगाने के तरीकों के बारे में बताएंगे, जिससे गर्मियों में भी आपका चेहरा हमेशा ग्लो करेगा।

मुल्तानी मिट्टी के फायदे

मुल्तानी मिट्टी चेहरे से टैनिंग हटाने, मुंहासे कम करने, एक्स्ट्रा ऑयल हटाने और स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करती है। इसमें कूलिंग और डीटॉक्सिफाइंग गुण होते हैं जो स्किन को राहत देते हैं।

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल

दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में दो चम्मच गुलाब जल मिलाएं। चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट बाद धो लें। यह स्किन को ठंडक देता है और पिंपल्स की समस्या में राहत देता है।

मुल्तानी मिट्टी और चंदन

मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर को मिलाकर गुलाब जल के साथ पेस्ट बनाएं। चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद धो लें। यह फेस की टैनिंग हटाता है और त्वचा को निखारता है।

मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल

2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल और हल्दी मिलाएं। यह पैक स्किन को मॉइश्चराइज करता है, डार्क स्पॉट्स कम करता है और झुर्रियां भी घटाता है।

ऑयली स्किन के लिए असरदार उपाय

ऑयली स्किन वालों के लिए मुल्तानी मिट्टी वरदान है। यह अतिरिक्त तेल को सोखकर त्वचा को मैट फिनिश देता है, जिससे पिंपल्स की समस्या कम होती है।

पैच टेस्ट जरूर करें

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो किसी भी पैक को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। इससे एलर्जी की संभावना को टाला जा सकता है।

मुल्तानी मिट्टी का हफ्ते में 2 बार प्रयोग करें। गर्मियों में यह बेस्ट स्किन केयर उपाय है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com