ग्रीन टी को चेहरे पर कैसे लगाएं?

By Harsha Singh
05 Oct 2024, 15:00 IST

ग्रीन टी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका इस्तेमाल स्किन केयर के लिए भी किया जा सकता है? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं कि चेहरे पर ग्रीन टी किस तरह लगा सकते हैं?

ग्रीन टी और गुलाब जल को मिलाकर लगाएं

जी हां, आप ग्रीन टी और गुलाब जल को मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे स्किन को बहुत फायदे हो सकते हैं। यह फेस पैक किसी भी केमिकल युक्त पैक से कई गुना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।

कैसे बनाएं फेस पैक?

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच ग्रीन टी को बारीक कर लेना है। इसमें 2 से 3 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इसे अच्छी तरह से मिक्स करके चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट रेस्ट करें और बाद में चेहरे को साफ पानी से धो लें।

नेचुरल निखार आएगा

ग्रीन टी और गुलाब जल से बना फेस पैक लगाने से स्किन का नेचुरल ग्लो बढ़ता है। इससे स्किन की रंगत में भी सुधार होता है। साथ ही, साइड इफेक्ट्स से बचा जा सकता है।

पिगमेंटेशन से बचाव

पिगमेंटेशन से बचने के लिए ग्रीन टी और गुलाब जल का फेस पैक फायदेमंद हो सकता है। आप इसे हफ्ते में 2-3 बार लगा सकते हैं।

दाग-धब्बों से छुटकारा

अगर आपके चेहरे पर कई सारे दाग-धब्बे हैं, तो आपको ग्रीन टी और गुलाब जल से बना फेस पैक लगाना चाहिए। इससे दाग-धब्बों को कम किया जा सकता है।

एक्ने कम होंगे

चेहरे पर मौजूद एक्ने, मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए आप ग्रीन टी और गुलाब जल के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मौजूद पोषक तत्व स्किन को अच्छी तरह से साफ करने में मदद करते हैं।

ग्रीन टी चेहरे पर लगाने के कई फायदे होते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com