बदलते मौसम और कई अन्य कारणों से लोगों को स्किन से जुड़ी समस्याएं होती हैं। ऐसे में ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए घर पर सीरम बनाकर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए लेख में जानें -
फेस सीरम की सामग्री
इसके लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चम्मच नारियल का तेल, 2 चम्मच गुलाब जल, 1 चम्मच बादाम का तेल, 1 विटामिन-ई कैप्सूल और 4-5 बूंद एसेंशियल ऑयल ले लें।
कैसे बनाएं फेस सीरम?
इसके लिए एलोवेरा जेल, नारियल तेल, गुलाब जल, बादाम का तेल, विटामिन-ई और एसेंशियल ऑयल को 1 कटोरी में अच्छे से मिला लें। अब इसे फ्रिज में स्टोर करें।
कैसे लगाएं फेस सीरम?
इससे रात को सोते समय साफ चेहरे पर 2-3 मिनट के लिए मसाज करें। इससे स्किन को कई लाभ मिलते हैं।
एजिंग से बचाव करे
नारियल के तेल में एंटी-एजिंग के गुण पाए जाते हैं। फेस सीरम को लगाने से झुर्रियों और फाइन लाइन्स जैसे एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है।
त्वचा में निखार लाए
एलोवेरा जेल और नारियल के तेल में एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं। फेस सीरम को लगाने से स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में मदद मिलती है।
दाग-धब्बे कम करे
फेस सीरम में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं। इसे लगाने से दाग-धब्बों और डार्क स्पॉट्स को कम करने में मदद मिलती है।
पिगमेंटेशन कम करे
फेस सीरम लगाना स्किन के लिए फायदेमंद है। इसे लगाने से पिगमेंटेशन को कम करने, स्किन के डेड सेल्स को निकालने और स्किन को डैमेज से बचाने में मदद मिलती है।
ग्लोइंग स्किन के लिए लेख में बताए गए तरीकों से घर पर सीरम बनाया जा सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com