सर्दियों में अक्सर लोग ड्राई स्किन की समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में स्किन को मॉइस्चराइज रखने के लिए घर पर कुछ मॉइस्चराइजर को बनाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए लेख में जानें -
नारियल का तेल और शहद मॉइस्चराइजर
इसके लिए नारियल तेल और शहद को बराबर मात्रा में अच्छे से मिला लें। अब इसे गर्दन, चेहरे और हाथों पर आधे घंटे के लिए लगाएं और फिर नॉर्मल पानी से धो लें। इससे ड्राई स्किन से राहत मिलती है।
नारियल के तेल में मौजूद गुण
नारियल के तेल में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-माइक्रोबियल और मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं। जिससे स्किन को कई लाभ मिलते हैं।
शहद में मौजूद गुण
शहद में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट और मॉइस्चराइजिंग के गुण पाए जाते हैं। इससे ड्राई स्किन की समस्याओं से राहत देने और स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद मिलती है।
अंडे की जर्दी और बादाम तेल मॉइस्चराइजर
इसके लिए अंडे के जर्दी और बादाम के तेल को बराबर मात्रा में मिला लें। अब इसे चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं और फिर चेहरा धो लें। इससे ड्राई स्किन से राहत मिलती है।
अंडे की जर्दी में मौजूद गुण
अंडे की जर्दी में विटामिन-ई और मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं। इससे त्वचा के रूखेपन को दूर करने और स्किन की कई समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है।
बादाम के तेल में मौजूद गुण
बादाम के तेल में विटामिन-ई, फैटी एसिड, जिंक, पोटैशियम, प्रोटीन और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं। इससे स्किन को कई लाभ मिलते हैं।
मॉइस्चराइजर लगाने के फायदे
मॉइस्चराइजर को लगाने से ड्राई स्किन से राहत देने, दाग-धब्बों को कम करने और त्वचा पर निखार लाने में मदद मिलती है।
सर्दियों में ड्राई स्किन से राहत के लिए घर पर लेख में बताए गए मॉइस्चराइजर को बनाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com