हर कोई बेदाग और निखरी त्वचा की ख्वाहिश रखता है। इसके लिए लोग बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनमें केमिकल्स होते हैं जो हर किसी की स्किन को सूट नहीं करते हैं। आज हम आपको घर में सीरम बनाने के बारे में बताएंगे जो आपकी स्किन को फ्रेश और जवां रखेगा।
फेस सीरम के फायदे
फेस सीरम स्किन को मॉइस्चराइज करता है और इससे चेहरे के डार्क स्पॉट्स कम होते हैं। घर पर बने फेस सीरम से स्किन बिल्कुल सेफ रहती है और साथ ही ग्लोइंग भी बनती है।
फेस सीरम के लिए सामग्री
फेस सीरम बनाने के लिए एलोवेरा जेल, रोज वॉटर, विटामिन ई कैप्सूल और नींबू का जूस ले लें। ये सारी चीजें घर पर ही आसानी से मिल जाती हैं।
फेस सीरम बनाने की विधि
फेस सीरम को बनाने के लिए सबसे पहले, एक छोटे बाउल में 1 चम्मच एलोवेरा जल निकालें और इसमें गुलाब जल मिलाएं। इसमें विटामिन ई कैप्सूल को काटकर उसका तेल डालें और कुछ बूंदे नींबू की डालकर अच्छे से मिक्स करें।
फेस सीरम का इस्तेमाल कैसे करें?
इस पेस्ट को आप अपनी स्किन को अच्छे से वॉश और ड्राई करके रात को सोने से पहले लगाएं। उंगलियों से हल्के-हल्के सीरम से फेस पर मसाज करें ताकि यह अच्छे से स्किन में अब्जॉर्ब हो जाए।
होममेड सीरम के फायदे
सीरम में मौजूद एलोवेरा जेल आपकी स्किन को ठंडक पहुंचाता है और मॉइस्चराइज करता है। रोज वाटर स्किन को रिलैक्स करता है और फ्रेश रखता है। विटामिन ई स्किन को पोषण देता है और जवां बनाता है।
नींबू का रस और इसके फायदे
नींबू का रस स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल और गंदगी को निकालने में मदद करता है। यह स्किन टोन को भी ईवन करता है और डार्क स्पॉट्स को कम करने में मदद करता है।
आप भी घर पर इस नेचुरल फेस सीरम को बनाएं और साफ, ग्लोइंग स्किन पाएं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com.