चेहरे के गड्ढों को भरने के 5 घरेलू उपाय

By Himadri Singh Hada
27 May 2025, 20:00 IST

चेहरे के दाग-गड्ढों से परेशान लोग नींबू के रस का इस्तेमाल करें। इसमें ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्किन को हल्का करके गड्ढों को भरने में मदद करती हैं।

चेहरे पर शहद लगाएं

शहद को चेहरे पर लगाने से स्किन को मॉइस्चर मिलता है और यह पुराने गड्ढों को धीरे-धीरे भरने में मदद करता है। खासकर, जब इसे नियमित रूप से रात को सोने से पहले लगाया जाए।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाने से स्किन को ठंडक मिलती है, सूजन कम होती है और पुराने पिंपल्स से बने गड्ढों की रिपेयरिंग में मदद मिलती है, जिससे त्वचा स्मूद बनती है।

टमाटर का रस

टमाटर का रस चेहरे के गड्ढों पर लगाने से स्किन टाइट होती है और पोर्स छोटे होते हैं, जिससे गड्ढों की गहराई कम दिखती है और त्वचा की रंगत भी निखरती है।

बेसन और दही

बेसन और दही का फेसपैक बनाकर लगाने से डेड स्किन निकलती है और गड्ढों वाली जगह पर नई स्किन आने लगती है, जिससे धीरे-धीरे गड्ढे भरने लगते हैं।

नारियल तेल

नारियल का तेल चेहरे की स्किन को अंदर से पोषण देता है। यह स्किन सेल्स को रिपेयर करने में मदद करता है, जिससे समय के साथ गड्ढे हल्के पड़ने लगते हैं।

संतरे के छिलके

संतरे के छिलके का पाउडर चेहरे की गहराइयों में जमा गंदगी निकालकर गड्ढों की सफाई करता है और नियमित इस्तेमाल से स्किन टोन भी बराबर होती है।

पपीते का पेस्ट

पपीते का पेस्ट चेहरे पर लगाना फायदेमंद है। इसमें एंजाइम्स होते हैं जो डेड स्किन हटाकर नई त्वचा को बाहर लाते हैं और गड्ढों को भरने में मदद करते हैं।

गुलाबजल और मुल्तानी मिट्टी

गुलाबजल और मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट चेहरे पर लगाने से स्किन टाइट होती है, जिससे गड्ढे कम गहरे नजर आते हैं और चेहरा ज्यादा साफ और चमकदार दिखता है।

खूब पानी पीना, हेल्दी डाइट लेना और स्किन को साफ रखना सबसे जरूरी है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com