सर्दियों में ड्राई लिप्स के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

By Priyanka Sharma
11 Dec 2024, 17:45 IST

सर्दियों में अक्सर लोगों को होठों के ड्राई होने और फटने की समस्या होती है। इससे बचने के लिए और होठों को मुलायम बनाए रखने के लिए कुछ घरेलू उपायों को अपनाया जा सकता है। आइए लेख में जानें -

घी लगाएं

घी में बहुत से गुण पाए जाते हैं। इसे होठों पर लगाने से मॉइस्चराइज करने, होंठों के कालेपन को दूर करने और नेचुरल रूप से सॉफ्ट बनाने में मदद मिलती है।

एलोवेरा जेल लगाएं

एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी और मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं। इसे होठों पर 5 मिनट के लिए लगाएं और फिर पानी से धो लें। इससे होठों को हाइड्रेट करने, सॉफ्ट बनाने और कालेपन को दूर करने में मदद मिलती है।

नारियल तेल लगाएं

नारियल तेल में मॉइस्चराइजिंग के गुण पाए जाते हैं। इसे होठों पर लगाने और मसाज करने से ड्राई और फटे होठों की समस्या से बचाव करने में मदद मिलती है। इसे रातभर होठों पर लगाएं।

शहद लगाएं

शहद में मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं। इसे होठों पर 5 मिनट के लिए लगाएं और धो लें। इससे ड्राई होठों की समस्या से राहत देने और बचाव करने में मदद मिलती है।

खीरा लगाएं

खीरा लगाने से होठों को हाइड्रेट करने और होठों के कालेपन को दूर करने में मदद मिलती है। यह स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।

मलाई लगाएं

सर्दियों में ड्राई और फटे होठों से बचने के लिए मलाई लगाएं। इससे होठों पर नेचुरल रूप से निखार लाने में मदद मिलती है। इससे होठ मॉइस्चराइज रहते हैं। इसे 10 मिनट के लिए होठों पर लगाएं और फिर गुनगुने पानी से होठों को साफ कर लें।

गुलाब जल लगाएं

गुलाब जल में हाइड्रेटिंग गुण पाए जाते हैं। इसे होठों पर लगाने से स्किन को हाइड्रेट करने और फटे होठों की समस्या से बचाव करने में मदद मिलती है। इससे होंठ नेचुरल रूप से गुलाबी होते हैं।

सर्दियों में ड्राई लिप्स की समस्या से राहत के लिए कुछ उपायों को अपनाया जा सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com