त्वचा पर गुलाब जल और ग्लिसरीन लगाने के फायदे

By Kunal Mishra
02 Feb 2023, 21:27 IST

गुलाब जल और ग्लिसरीन दोनों ही त्वचा के लिए काफी लाभकारी होते हैं। इन्हें साथ में लगाने से त्वचा का रूखापन भी कम होता है। आइये जानते हैं त्वचा पर गुलाब और ग्लिसरीन लगाने के कुछ फायदों के बारे में।

गुलाब जल के पोषक तत्व

<li>विटामिन सी</li> <li>एंटी इंफ्लेमेटरी गुण</li> <li>फेनॉलिक्स</li> <li>विटामिन ए</li> <li>एंटीऑक्सीडेंट्स</li>

त्वचा को हाइड्रेट करे

ग्लिसरीन और गुलाब जल दोनों ही त्वचा को हाइड्रेट करने में मददगार होते हैं। इन दोनों में ही मॉश्चुराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट कर ड्राइनेस कम करते हैं।

रूखापन कम करे

सर्दियों में कई लोगों की त्वचा रूखी होने लगती है, ऐसे में ग्लिसरीन और गुलाब जल को साथ में मिलाकर लगाएं। इससे त्वचा में नमी बरकरार रहती है साथ ही रूखापन भी कम होता है।

एक्ने से दिलाए राहत

ग्लिसरीन और गुलाब जल को साथ में लगाने से एक्ने से भी राहत मिलती है। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व एक्ने के साथ-साथ खुले रोमछिद्रों को भी भरने में मददगार होते हैं।

जलन कम करे

कई बार त्वचा में जलन होती है, जिसे कम करने के लिए आप ग्लिसरीन और गुलाब जल को मिक्स करके लगा सकते हैं। यह प्रभावित हिस्से में ठंडक पहुंचाकर जलन को कम करते हैं।

त्वचा में कसावट लाए

अगर आपकी त्वचा में ढ़ीलापन है तो ऐसे में इस कॉम्बिनेशन को ट्राई करें। गुलाब जल में टैनिन्स नामक तत्व पाया जाता है, जो त्वचा का ढ़ीलापन कम कर उसमें कसावट लाता है।

ग्लिसरीन और गुलाब जल लगाने से त्वचा को ये सभी फायदे मिल सकते हैं। सेहत से जुड़ी अन्य तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें Onlymyhealth.com