सर्दियों के मौसम में अक्सर लोगों को ड्राई स्किन, स्किन फटने और स्किन के सफेद होने की समस्या होती है। इससे राहत और स्किन को हाइड्रेट करने के लिए घर पर फ्रूट मास्क को बनाकर लगाया जा सकता है। आइए लेख में जानें -
पपीता फेस मास्क लगाएं
पपीते में बहुत से गुण पाए जाते हैं। सर्दियों में पपीते के फेस मास्क को लगाने से स्किन को गहराई से साफ करने और हाइड्रेट करने में मदद मिलती है। इसके लिए 2 चम्मच पपीते में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच कच्चे दूध को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर धो लें।
एवोकाडो फेस मास्क लगाएं
सर्दियों में स्किन को हेल्दी और हाइड्रेट रखने के लिए एवोकाडो फेस मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए 1 कटोरी में 2 चम्मच एवोकाडो में 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच कच्चे दूध को मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर धो लें। इससे स्किन को कई लाभ मिलते हैं।
केले और दही फेस मास्क लगाएं
सर्दियों में स्किन को हाइड्रेट और ग्लोइंग बनाने के लिए केले और दही के फेस मास्क का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आधे केले में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच दही को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे चेहरे पर सूखने तक लगाएं और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
ऑरेंज फेस मास्क लगाएं
ऑरेंज में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी पाया जाता है। सर्दियों में ग्लोइंग और हाइड्रेटिड स्किन के लिए इसका फेस मास्क लगाना फायदेमंद है। इसके लिए 2 चम्मच संतरे के रस में 1 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद को मिला लें। फिर इसका इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट करें।
सेब फेस मास्क लगाएं
सर्दियों में डैमेज स्किन से राहत के लिए 2 चम्मच कद्दूकस किया हुए सेब में 1 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद को अच्छे से मिला लें। अब इसे चेहरे पर सूखने तक लगाएं और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
खीरे फेस मास्क लगाएं
खीरे में भरपूर मात्रा में पानी होता है। इससे रूखी त्वचा से राहत देने, दाग-धब्बों को कम करने और त्वचा पर निखार लाने में मदद मिलती है। इसके लिए कद्दूकस किए हुए खीरे के रस को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर चेहरा धो लें। इससे स्किन की गंदगी भी साफ होती है।
एलोवेरा फेस मास्क लगाएं
सर्दियों हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच बादाम के तेल को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे चेहरे पर लगाएं और फिर 15 मिनट के लिए मसाज करते हुए साफ करें। इससे स्किन के दाग-धब्बों को कम करने और स्किन को साफ करने में मदद मिलती है।
सर्दियों में चेहरे के रूखपन को दूर करने के लिए घर पर लेख में बताए गए फ्रूट फेस मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com