चावल का पानी आपकी त्वचा के लिए वरदान साबित हो सकता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व आपकी स्किन को नमी देते हैं और उसे स्वस्थ बनाते हैं। तो आइए आज की स्टोरी में जानते हैं सावल के पानी को इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में।
हाइड्रेटेड स्किन के लिए चावल का पानी
चावल के पानी में विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं, जो त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करते हैं। इसका नियमित इस्तेमाल आपकी त्वचा को निखारने में मदद करता है।
मुल्तानी मिट्टी और चावल का पानी
मुल्तानी मिट्टी और चावल के पानी का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। यह स्किन को साफ करता है और चमकदार बनाता है। खासतौर पर ऑयली स्किन के लिए यह बहुत फायदेमंद है।
चंदन पाउडर और चावल का पानी
चावल के पानी में चंदन पाउडर मिलाकर लगाने से मुंहासे और दाग-धब्बे कम होते हैं। साथ ही यह स्किन को ठंडक भी देता है, जिससे त्वचा फ्रेश महसूस होती है।
बेसन, हल्दी और चावल का पानी
बेसन और हल्दी को चावल के पानी में मिलाकर फेस पैक बनाएं। यह स्किन की गहराई से सफाई करता है और दाग-धब्बों को हल्का करता है।
स्क्रब के लिए चावल का पानी
चावल के पानी में चावल का आटा, ब्राउन शुगर और कॉफी पाउडर मिलाएं। इसे चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब करें। यह डेड स्किन को हटाकर चेहरे पर निखार लाता है।
झुर्रियों को कम करता है चावल का पानी
रोजाना चावल के पानी से चेहरा धोने से झुर्रियां कम होती हैं। यह त्वचा को मुलायम और जवां बनाए रखता है।
पैच टेस्ट जरूर करें
किसी भी घरेलू उपाय को अपनाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी त्वचा को कोई एलर्जी न हो। इसके लिए आप पैच टेस्ट कर सकते हैं।
चावल के पानी का सही तरीके से इस्तेमाल कर अपनी त्वचा को प्राकृतिक तरीके से निखारें और उसे खूबसूरत बनाएं। अगर आपको चावल के पानी या बताए गए किसी भी सामग्री से एलर्जी है तो उपायों को अपनामे से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com