के-पॉप स्‍टार जैसी ग्लोइंग स्किन के लिए अपनाएं ये 6 टिप्स

By Harsha Singh
21 Sep 2023, 16:18 IST

आजकल पूरी दुनिया के-पॉप गाने और कोरियाई सीरीज की फैन हो रखी है। ऐसे में देश की ज्यादातर लड़कियां कोरियन लड़कियों की तरह खूबसूरत दिखना चाहती है। अगर आप भी अपने आपको सुंदर और कॉन्फिडेंट दिखाना चाहती हैं, तो कुछ टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।  

कोरियन स्किन केयर

कोरियाई महिलाओं की खूबसूरती का सबसे बड़ा सीक्रेट हेल्‍दी डाइट और स्वस्थ लाइफस्‍टाइल है। वहीं, अगर उनके स्किन केयर रूटीन की बात करें, तो जिन्हें वो अर्ली एज से ही अपनी आदतों में शामिल कर लेती हैं। आइए अब हम जानते हैं, कोरियन स्किन केयर रूटीन के बारे में-

क्लींजिंग

कोरियन स्किन केयर रूटीन की बात करें, तो वह मिल्‍क या क्रीम बेस नहीं बाल्की ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। कोरिया के ज्यादातर फेस वॉश, क्लींजिंग मिल्क, टोनर आदि में ऑयल का इस्तेमाल होता है। यह स्किन को साफ करने के बाद उसे ड्राई नहीं होने देते हैं।

फेस वॉश

अगर आपके चेहरे पर ड्राइनेस ज्यादा हो, तो ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट और अगर गंदगी हटानी हो, तो वॉटर बेस्ड प्रोडक्ट का यूज करना चाहिए। कोरियन स्किन केयर का दूसरा तरीका यही है कि वॉटर बेस्ड फेस वॉश की मदद से आपको स्किन को क्लीन रखना है।

फेशियल मसाज

कोरियन स्किन केयर में फेशियल मसाज बहुत जरूरी है। इससे चेहरे में ब्लड सर्कुलेशन ठीक होती है और स्किन की रंगत भी निखरती है। मसाज से स्किन यंग दिखती है।

एक्सफोलिएट और मॉइश्चराइज करें

कोरियाई स्किन केयर के अगले स्टेप में स्किन को एक्सफोलिएट और मॉइस्चराइज करना बहुत जरूरी है। ऐसे में आपको भी स्क्रब को इग्नोर नहीं करना चाहिए और ध्यान रखें कि स्क्रब माइल्ड हो। स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए आप क्रीम, लोशन, सीरम आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

विटामिन सी

स्किन के लिए विटामिन सी बहुत जरूरी होता है। कोरियन स्किन केयर रूटीन में विटामिन सी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। विटामिन सी और विटामिन ई से भरपूर कई प्रोडक्ट्स भारत में भी आसानी से मिल जाएंगे।

जिनसिंग

बता दें कि जिनसिंग एक कोरियन दवाई है, जो वहां के स्किन केयर प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल की जाती है। ये स्किन से रिंकल्स को खत्म करती है, आप इसे कोरियन स्‍टोर से खरीद सकते हैं।

कोरियाई स्किन रूटीन को फॉलो कर सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com