फेशियल से पाएं दमकती त्वचा, इस्तेमाल करने से पहले जानें सावधानियां

By Aditya Bharat
09 Dec 2024, 06:00 IST

गोल्ड फेशियल एक खास तरीका है जिससे चेहरे की सुंदरता बढ़ाई जाती है। यह त्वचा को निखारने और चमक देने में मदद करता है, जिससे चेहरा ज्यादा खूबसूरत नजर आता है। इस वीकेंड आप भी गोल्ड फेशियल कर सकती हैं, लेकिन इससे पहले फेम‍िना हेयर एंड ब्‍यूटी सैलून की मेकअप आर्टिस्‍ट और ब्‍यूटीश‍ियन एकता श्रीवास्‍तव से जानेंगे इसके फायदे और कुछ सावधानियां।

गोल्ड फेशियल के फायदे

गोल्ड फेशियल से चेहरे की चमक बढ़ जाती है और यह टैनिंग की समस्या को भी दूर करता है। इसके अलावा, यह झुर्रियों और फाइन लाइंस को कम करने में भी मदद करता है और चेहरे के काले धब्बों से भी छुटकारा दिलाता है।

ब्राइड को मिलने वाला फायदा

शादी से पहले ब्राइड को गोल्ड फेशियल करवाना बेहद फायदेमंद होता है। यह उनकी त्वचा को ग्लोइंग और बेदाग बना देता है, ताकि वह अपने खास दिन पर और भी खूबसूरत दिखें।

गोल्ड फेशियल के लिए जरूरी सामग्री

गोल्ड फेशियल करने के लिए कच्चा दूध, चीनी, शहद, हल्दी, चंदन पाउडर और एलोवेरा जेल जैसे सामान की जरूरत होती है। इनका सही मिश्रण तैयार कर आप अपने घर पर ही शानदार गोल्ड फेशियल कर सकती हैं।

घर पर गोल्ड फेशियल कैसे करें?

सबसे पहले, चेहरे को कच्चे दूध से अच्छे से साफ कर लें। फिर, चीनी, शहद और हल्दी का मिश्रण बनाकर त्वचा को स्क्रब करें। इसके बाद, चंदन पाउडर, हल्दी और एलोवेरा जेल का पेस्ट बनाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

ध्यान रखें

फेशियल के दौरान चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करें। पैक को कुछ देर के लिए चेहरे पर छोड़ने के बाद धो लें। फिर, चेहरे पर क्रीम या लोशन लगाकर नमी बनाए रखें।

गोल्ड फेशियल किट का इस्तेमाल

अगर आप गोल्ड फेशियल किट खरीदते हैं, तो उसके सैशेज को एक-एक करके इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा को सही तरीके से फायदा मिलेगा और फेशियल का असर ज्यादा होगा।

सावधानियां

गोल्ड फेशियल करने के बाद धूप में बाहर न जाएं और त्वचा को स्क्रब करने से बचें। कुछ दिन तक थ्रेडिंग या वैक्सिंग भी न करवाएं, क्योंकि इस दौरान त्वचा संवेदनशील हो सकती है।

इन बताए गए तरीकों को अपनाकर आप घर पर ही गोल्ड फेशियल कर सकते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com