चेहरे पर ये चीजें ज्यादा लगाने से हो सकते हैं मुंहासे

By Anuj Tiwari
20 Jan 2023, 15:02 IST

त्वचा बहुत सेंसटिव होती है। चेहरे पर किसी भी वस्तु को इस्तेमाल करने से पहले उसकी जांच-परख अवश्य कर लें। आइए जानते हैं चेहरे पर किन चीजों का अधिक इस्तेमाल मुहांसों की समस्या को बढ़ा सकता है -

रोजमेरी तेल के इस्तेमाल

त्वचा पर रोजमेरी तेल के अधिक इस्तेमाल से भी स्किन रेडनेस या मुहांसों जैसी समस्या हो सकती है। रोजमेरी तेल को त्वचा पर अधिक लगाने से पोर्स अधिक सेंसटिव हो सकते हैं, जो काफी हानिकारक हो सकता है।

नींबू का रस

नींबू का PH लेवल ज्यादा होता है, जिस कारण इसके अधिक इस्तेमाल से स्किन पर ड्राईनेस और मुहांसों की समस्या हो सकती है।

भाप लेने से

सर्दियों में कई कारणों से लोग भाप लेते हैं, जैसे सर्दी-खांसी और त्वचा संबंधी किसी समस्या के होने पर। भाप त्वचा के लिए अच्छा तो होता है, लेकिन इसका अधिक इस्तेमाल भी स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

अदरक का इस्तेमाल

स्किन पर अदरक का अधिक इस्तेमाल भी त्वचा संबंधी कई समस्याओं का कारण बन सकता है। अदरक में सोडियम और पोटैशियम की प्रचुर मात्रा होती है, जिसका अधिकता त्वचा के लिए हानिकारक हो सकती है।

सरसों के तेल का इस्तेमाल

सरसों का तेल त्वचा को प्राकृतिक नमी देने का कार्य करता है, लेकिन चेहरे पर इसके अधिक इस्तेमाल से एक्ने और ऑयली स्किन की समस्या हो सकती है।

इसलिए चेहरे या त्वचा पर इन चीजों का अधिक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। स्वास्थ्य से जुड़ी और तमाम जानकरियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com