स्किन इंफेक्शन एक आम समस्या है, लेकिन कई बार इसपर ध्यान नहीं देने पर ये अन्य बड़ी समस्याओं का कारण भी बन सकता है। आइये जानते हैं स्किन इंफेक्शन से राहत देने वाले 5 एसेंशियल ऑयल्स के बारे।
टी-ट्री ऑयल
इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होने के साथ ही जर्म्स से लड़ने वाले गुण पाए जाते हैं, जो स्किन इंफेक्शन से बचाने और उसे हील करने में काफी असरदार होते हैं।
लैवेंडर ऑयल
इसमें एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो बैक्टीरिया को मारने के साथ-साथ स्किन इंफेक्शन से लड़ने में भी प्रभावी साबित होते हैं। ये एक्ने और एग्जिमा जैसी समस्याओं को आसानी से ठीक कर सकता है।
नीलगिरी का तेल
एंटी-माइक्रोबियल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-सेप्टिक गुणों से भरपूर नीलगिरी का तेल त्वचा से जर्म्स और बैक्टीरिया का सफाया कर आपके स्किन इंफेक्शन को ठीक कर सकता है।
लेमनग्रास ऑयल
लेमनग्रास ऑयल भी इंफेक्शन से निपटने में काफी प्रभावी माना जाता है। इसमें मिलने वाले गुण आपके इंफेक्शन को ठीक कर सकते हैं। इसके लिए इसे किसी अन्य तेल के साथ मिलाकर त्वचा पर लगाया जा सकता है।
नीम का तेल
इसपर हुए एक शोध की मानें तो नीम के तेल में मिलने वाले पोषक तत्व स्किन इंफेक्शन से राहत दिलाने में काफी असरदार होते हैं। ये बैक्टीरियल इंफेक्शन को भी ठीक करते हैं।
सावधानियां
किसी भी एसेंशियल ऑयल को सीधे त्वचा पर अप्लाई करने से बचें। इन्हें किसी दूसरे एसेंशियल ऑयल के साथ मिलाकर आप त्वचा पर लगा सकते हैं।
ये सभी एसेंशियल ऑयल आपको स्किन इंफेक्शन से राहत दिला सकते हैं। सेहत से जुड़ी अन्य तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें Onlymyhealth.com