झुर्रियों से बचने के लिए लगाएं ये 5 तेल

By Aditya Bharat
06 May 2025, 15:30 IST

अगर आपके चेहरे पर समय से पहले झुर्रियां आ रही हैं, तो एसेंशियल ऑयल आपकी मदद कर सकते हैं। ये तेल स्किन को पोषण देकर जवां बनाए रखते हैं।

रोजमेरी ऑयल

रोजमेरी तेल में एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं, जो स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं। यह झुर्रियों को कम करता है और स्किन को टाइट बनाकर ग्लो देता है।

नींबू का तेल (लेमन ऑयल)

नींबू तेल में विटामिन C भरपूर होता है। यह स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाकर झुर्रियां और दाग-धब्बे कम करता है।

कैरोट सीड ऑयल

यह तेल स्किन को पोषण और नमी देकर फाइन लाइंस कम करता है। इसका नियमित उपयोग स्किन को ग्लोइंग और जवां बनाता है।

गुलाब का तेल (रोज ऑयल)

गुलाब तेल स्किन को हाइड्रेट कर झुर्रियों को कम करता है। यह स्किन को सॉफ्ट बनाता है और तनाव दूर करने में भी मदद करता है।

चंदन का तेल

चंदन तेल में ठंडक और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं। यह स्किन को सूखने से बचाकर झुर्रियों और फाइन लाइंस को हल्का करता है।

तेल लगाने का सही तरीका

एसेंशियल ऑयल को सीधे न लगाएं। इसे नारियल या जोजोबा तेल में मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें।

एलर्जी से बचाव करें

स्किन सेंसिटिव हो तो पहले पैच टेस्ट करें। अगर जलन, खुजली या रैशेज हों, तो तुरंत इसका इस्तेमाल बंद कर दें।

इन तेलों को अपनी डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल करें। साथ ही, हेल्दी डाइट लें और दिनभर खूब पानी पिएं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com