चेहरे पर टमाटर लगाने के नुकसान

By Anuj Tiwari
04 Mar 2023, 06:47 IST

इंटरनेट पर टमाटर से होने वाले त्वचा संबंधी कई फायदे मिल सकते हैं, लेकिन इनके इस्तेमाल से पहले अपनी त्वचा का प्रकार अवश्य जांच लें वर्ना ये नुकसानदेह भी हो सकते हैं। आइये जानते हैं चेहरे पर टमाटर लगाने से होने वाले नुकसान के बारे में -

खुजली की समस्‍या

सेंसटिव स्किन के लोग टमाटर को स्किन पर बिना डॉक्टर की परामर्श के लगाएं। टमाटर में मौजूद एसिड त्वचा पर खुजली या जलन का कारण बन सकता है।

आंख और होंठ में जलन

त्वचा का PH लेवल कम होने के बावजूद भी अगर आप टमाटर को स्किन पर लगा रहें हैं, तो यह होंठों और आंखों में जलन का कारण बन सकता है।

रैशेज की समस्‍या

टमाटर का इस्तेमाल स्किन पर करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करा लेना चाहिए। अगर त्वचा पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है, तो ही इसे त्वचा पर लगाएं वर्ना ये त्वचा पर रैशेज की समस्या का कारन बन सकता है।

चेहरे पर लाल चकत्ते

बहुत सी स्किन टमाटर में मौजूद मिनरल्स को एब्‍सॉर्ब नहीं कर पाती, जो त्वचा पर रेडनेस यानि लाल चकत्तों का कारन बन सकता है।

एलर्जी की समस्या

टमाटर से एलर्जी होने पर भी यदि इसका इस्तेमाल त्वचा पर किया जा रहा है, तो ये चेहरे पर सूजन और लालिमा की समस्या दे सकता है।

टमाटर का इस्तेमाल चेहरे पर करने से पहले अपने डॉक्‍टर से पैच टेस्‍ट या ब्‍लड टेस्‍ट जरूर करवा लें। सेहत से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com