करी पत्ता खाने से शरीर को कई फायदे होते है, क्या आप जानते हैं कि करी पत्ता चेहरे के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इससे बने फेस पैक का इस्तेमाल करने से स्किन ग्लोइंग होती है। आइए जानें करी पत्ते का फेस मास्क बनाने का तरीके।
फेस मास्क बनाने की सामग्री
15 फ्रेश करी पत्ते लें, थोड़ा सा दही और एक चम्मच हल्दी मिक्स करें। इन सभी चीजों को एक साथ पीसकर इसका पेस्ट तैयार करें, जो चेहरे पर आसानी से लगाया जा सके।
मास्क लगाने का तरीका
मास्क लगाने से पहले हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को साफ करें। इसके बाद मास्क को पूरे चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट तक ड्राई होने के बाद चेहरे को धो लें।
करी पत्तों में क्यों खास है?
करी पत्ते में एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन ए, सी और आयरन होते हैं। इससे स्किन को डीपली साफ और फ्रेश करने में मदद मिलती है।
चेहरे की गंदगी साफ करे
करी पत्ते से चेहरा गहराई से साफ होता है। इससे डेड स्किन हटके पोर्स ओपन होते हैं, जिससे एक्ने और डार्क स्पॉट्स धीरे-धीरे कम होने लगते हैं।
ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद
जिन लोगों की स्किन बहुत ऑयली रहती है उनके लिए करी पत्तों का मास्क बहुत फायदेमंद है। इससे स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटके बैलेंस बनाए रखने में मदद मिलती है।
एक्ने से राहत
करी पत्ते में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज एक्ने से लड़ने में मदद करते हैं। इसका नियमित इस्तेमाल करने से चेहरे के दाने और रेडनेस कम होने लगती है।
चेहरे पर ग्लो लाता है
इस मास्क से स्किन को पोषण मिलता है और रंगत में निखार बढ़ता है। इसके इस्तेमाल से चेहरा फ्रेश दिखने लगता है।
करी पत्तों के मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करें और फर्क महसूस करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com