गर्मियों में स्किन को ठंडक देने और ग्लोइंग बनाने के लिए खीरा और दही का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है। दही और खीरा का फेस पैक स्किन को हेल्दी रखने में मदद करता है। आइए जानें खीरा और दही का फेस पैक बनाने का तरीका।
फेस पैक बनाने का तरीका
इस फेस पैक को बनाने के लिए आधे खीरे को कद्दूकस करके उसमें 2 चम्मच दही मिक्स करें। इस मिक्सचर को अच्छे से फेंट कर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें।
फेस पैक लगाने का तरीका
चेहरे को साफ करके इस पैक को अच्छे से पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे 20 मिनट सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।
खीरा स्किन के लिए
खीरा स्किन को ठंडक देने, टैनिंग करम करने और पोर्स को टाइट करने में मदद करता है। इसमें पानी की मात्रा ज्यादा होती है, जो स्किन को हाइड्रेट करता है।
स्किन के लिए दही
दही में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जो स्किन की डेड सेल्स को हटाकर सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है। इससे स्किन मॉइस्चराइज रहती है।
स्किन को ठंडक दे
खीरा और दही का फेस पैक लगाने से स्किन को ठंडक मिलती है और स्किन फ्रेश होती है। धूप से टैन हुई स्किन को इस मास्क से राहत मिलती है।
स्किन को निखारे
खीरा और दही का मास्क लगाने से टैनिंग कम होती है और चेहरा साफ और ग्लोइंग दिखता है। इसके इस्तेमाल से स्किन टोन भी धीरे-धीरे सही होता है।
एक्ने से राहत
खीरा और दही का फेस पैक स्किन को साफ करता है, जिससे एक्ने कम होते हैं और पिंपल्स का निशान भी कम होता है।
आप भी हफ्ते में दो से तीन बार इस फेस मास्क का इस्तेमाल करें और अपनी स्किन को हेल्दी रखें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com