सर्दियों में मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन, कोको बटर ऐसे लगाएं

By Lakshita Negi
27 Dec 2024, 14:30 IST

हर कोई सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन की ख्वाइश करता है। लेकिन ठंड में नमी कम होने के कारण स्किन ड्राई और डल हो जाती है। क्या आप जानते हैं कोकोआ बटर आपकी स्किन के लिए कितना फायदेमंद होता है? आइए हमारे इस लेख में जानें।

स्किन के लिए कोकोआ बटर के फायदे

कोकोआ बटर में विटामिन E, एंटी-ऑक्सिडेंट्स और फैटी एसिड्स होते हैं, जो त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइज करने के लिए अच्छे होते हैं। इससे स्किन सॉफ्ट बनती है साथ ही स्किन से दाग-धब्बे भी हल्के हो जाते हैं।

स्किन के लिए कोकोआ बटर के फायदे

कोकोआ बटर को अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के लिए हाथों में लेकर स्किन पर लगाएं। इसे लगाने से पहले लूक वॉर्म पानी से चेहरे को साफ करें, ताकि स्किन कोकोआ बटर को अब्जॉर्ब कर सके।

कोकोआ बटर को स्किन केयर कैसे शामिल करें

कोकोआ बटर को अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के लिए हाथों में लेकर स्किन पर लगाएं। इसे लगाने से पहले लूक वॉर्म पानी से चेहरे को साफ करें, ताकि स्किन कोकोआ बटर को अब्जॉर्ब कर सके।

कोकोआ बटर स्किन एक्सफोलिएट करने के लिए

कोकोआ बटर से स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए कोकोआ बटर के साथ चीनी और हल्दी मिलाकर हल्के हाथों से चेहरे पर स्क्रब की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे डेड स्किन हटेगी और स्किन ग्लोइंग और सॉफ्ट होगी।

कोकोआ बटर और हनी का फेस मास्क

कोकोआ बटर और शहद का फेस मास्क ग्लास स्किन पाने का शानदार तरीका है। शहद स्किन को मॉइस्चराइज करता है और कोकोआ बटर से स्किन सॉफ्ट होती है। एक चम्मच कोकोआ बटर के साथ एक चम्मच शहद मिला लें।

नाइट स्किन केयर कोकोआ बटर रूटीन

रोजाना रात को सोने से पहले अपने फेस को वॉश करे और कोकोआ बटर से फेस की मसाज करें। ऐसा करने से स्किन सॉफ्ट होगी और हाइड्रेटेड रहेगी। इसे आप चेहरे के साथ गर्दन पर भी लगा सकते हैं।

कोकोआ बटर और कोकोनट ऑयल

कोकोआ बटर के साथ कोकोनट ऑयल मिलाकर स्किन पर लगाने से स्किन सुपर मॉइस्चराइज होती है। कोकोनट ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन को मुलायम बनाते हैं।

कोकोआ बटर होंठों के लिए

सर्दियों में स्किन के साथ होंठ भी ड्राई हो जाते हैं। कोकोआ बटर को होंठों पर लगा कर उन्हें सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रखा जा सकता है। इसे रात भर अपने होंठों पर लगाएं, यह आपके होंठों को मॉइश्चराइज और मुलायम बनाए रखेगा।

कोकोआ बटर का सही तरीके से इस्तेमाल करके आप सर्दियों में भी कोरियन ग्लास स्किन पा सकते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com.