किचन में पड़े दो मसालों का फेस पैक, पिंपल्स के लिए रामबाण

By Lakshita Negi
08 Mar 2025, 12:00 IST

बेदाग और निखरी त्वचा पाना चाहते हैं, तो किचन के दो मसालों का फेस मास्क आपके लिए बहुत अच्छा उपाय हो सकता है। इनके इस्तेमाल से पिंपल्स और दाग-धब्बों को दूर करने में मदद होती है। यह फेस मास्क स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में भी मदद करता है। आइए जानें कि किन दो मसालों से इस फेस मास्क को बनाया जाता है।

दालचीनी के फायदे

दालचीनी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज मुंहासों को कम करने और स्किन को डीप क्लीन करने में मदद करते हैं। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और स्किन ग्लोइंग होती है।

तेजपत्ते का स्किन पर असर

तेजपत्ते में मौजूद एंटी-ऑक्सिडेंट्स स्किन को टोन और टाइट करते हैं। इससे स्किन का एक्स्ट्रा ऑयल कंट्रोल होता है और पोर्स की सफाई कर स्किन टाइट और हेल्दी बनाता है।

फेस मास्क बनाने का तरीका

दालचीनी पाउडर और तेजपत्ते के पाउडर को मिक्स करके उसमें रोज वॉटर और शहद डालें। इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके एक पेस्ट बनाएं और स्किन पर लगाएं।

स्किन डिटॉक्स करने के लिए

दालचीनी और तेज पत्ते के इस नेचुरल स्किन मास्क को इस्तेमाल करने से स्किन साफ होती है और टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं, जिससे स्किन फ्रेश और ग्लोइंग बनी रहती है।

पिगमेंटेशन और दाग-धब्बों के लिए फेस मास्क

दालचीनी और तेजपत्ते का यह फेस मास्क स्किन के पिगमेंटेशन, डार्क स्पॉट्स और दागों को हल्का करता है, जिससे स्किन टोन ईवन रहता है।

ऑयली स्किन के लिए फेस मास्क

दालचीनी और तेजपत्ते का यह नेचुरल फेस मास्क एक्सेस ऑयल को कंट्रोल करता है और एक्ने को बनने से रोकता है। यह ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

झुर्रियों और फाइन लाइंस के लिए

दालचीनी और तेजपत्ते में मौजूद एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज स्किन को टाइट और सॉफ्ट बनाता है, इससे झुर्रियों और फाइन लाइंस कम होते हैं।

चमकती और साफ स्किन के लिए आप भी दालचीनी और तेजपत्ते का फेस मास्क हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com