चेहरे में दाग धब्बे होने से स्किन की चमक कम हो जाती है, साथ ही इससे कॉन्फिडेंस भी कम होता है। लेकिन कुछ उपायों से चेहरे के डार्क स्पॉट्स को कम किया जा सकता है। आइए जानें डार्क स्पॉट्स कम करने के लिए चिरौंजी और दूध का फेस पैक बनाने का तरीका।
चिरौंजी का फायदा
चिरौंजी एक ड्राई फ्रूट है, जिसको आयुर्वेद में कई ब्यूटी बढ़ाने के गुणों के लिए जाना जाता है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन स्किन को हेल्दी बनाते हैं।
त्वचा के लिए दूध
दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड डेड सेल्स को हटाकर नई सेल्स को जन्म देता है। इससे स्किन की रंगत निखारने और दाग-धब्बों को लाइट करने में मदद मिलती है।
फेस पैक कैसे बनाएं
2 चम्मच चिरौंजी को रातभर भिगो लें। सुबह इसे पीसकर इसका पेस्ट बना लें और इसमें 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं।
फेस पैक लगाने का तरीका
चेहरे को साफ करके इस पेस्ट को पूरे फेस पर लगाएं। इसे 20 मिनट के लिए सूखने दें और हल्के हाथों से मसाज करते हुए पानी से साफ करें।
हफ्ते में कितनी बार लगाएं
इस नेचुरल फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 3 बार करना काफी होता है। चिरौंजी और दूध के फेस पैक से स्किन साफ और स्पॉटलेस दिखने लगेगी।
सभी स्किन टाइप्स के लिए फायदेमंद
इस फेस पैक को ड्राई, ऑयली और सेंसिटिव सभी स्किन टाइप के लिए फायदेमंद और असरदार माना जाता है। ज्यादा सेंसिटिव स्किन वालों को इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट करना चाहिए।
अन्य फायदे
इस फेस पैक के इस्तेमाल से स्किन टाइट, झुर्रियां कम और नेचुरल ग्लोइंग स्किन होती है। इसके इस्तेमाल से चेहरे की थकान कम होती है और चेहरा फ्रेश दिखता है।
डार्क स्पॉट्स को कम करने के लिए आप भी चिरौंजी और दूध के फेस पैक को जरूर आजमाएं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com