अक्सर पुरुष सोचते हैं कि क्या वो भी वही क्रीम, फेसवॉश या मॉइस्चराइजर इस्तेमाल कर सकते हैं जो महिलाएं करती हैं। आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब।
त्वचा में क्या फर्क होता है?
पुरुषों और महिलाओं की त्वचा में प्राकृतिक अंतर होता है। पुरुषों की त्वचा ज्यादा मोटी और तैलीय होती है, जबकि महिलाओं की त्वचा नाजुक और कम ऑयली होती है। इसलिए दोनों की स्किन की जरूरतें अलग होती हैं।
वीमेन प्रोडक्ट नुकसान करते हैं?
सामान्य तौर पर नहीं। लेकिन ये जरूरी है कि प्रोडक्ट आपकी त्वचा की जरूरत के हिसाब से हो। अगर आपकी स्किन ऑयली है और आप ड्राय स्किन के लिए बना प्रोडक्ट लगाएंगे, तो रिएक्शन हो सकता है।
क्या फर्क पड़ता है?
महिलाओं की त्वचा का pH पुरुषों से थोड़ा अलग होता है। इसी वजह से कुछ प्रोडक्ट्स की बनावट (फॉर्मूला) अलग होती है, जो पुरुषों पर उतना असरदार नहीं होती।
सुगंध और टेक्सचर में अंतर क्यों?
महिलाओं के प्रोडक्ट्स में खुशबू, हल्के मॉइस्चर और सौम्य अवयव ज्यादा होते हैं। पुरुषों की स्किन मोटी और ऑयली होने के कारण उन्हें गहरे असर वाले तत्वों की जरूरत होती है।
कब कर सकते हैं इस्तेमाल?
अगर आपकी स्किन ड्राय है और आप किसी महिला का नॉन-कॉमेडोजेनिक या सेंसिटिव स्किन वाला प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहे हैं, तो वो आपको सूट कर सकता है। खासकर मॉइस्चराइजर या सनस्क्रीन जैसी चीजें।
कब बचना चाहिए?
अगर आपकी त्वचा ऑयली या एक्ने-प्रोन है, तो महिलाओं के लिए बना कोई हैवी या ऑयल-बेस्ड प्रोडक्ट परेशानी बढ़ा सकता है। स्किन टाइप समझकर ही प्रोडक्ट चुनें।
क्या पुरुष को अलग प्रोडक्ट लें?
हां, पुरुषों की त्वचा के हिसाब से बनाए गए प्रोडक्ट्स ज्यादा असरदार होते हैं। फिर भी, जरूरत पड़ने पर महिलाओं वाले प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं, लेकिन सोच-समझकर।
अगर आपकी त्वचा पर एलर्जी, जलन या अन्य कोई स्किन प्रॉब्लम हो रही है, तो स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह जरूर लें। हर व्यक्ति की त्वचा अलग होती है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com