गुलाब जल स्किन केयर का अभिन्न हिस्सा है। अगर आप स्किन का ध्यान रखना चाहते हैं, तो गुलाब जल में सिर्फ एक चीज मिलाकर लगा सकते हैं। इससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है।
गुलाब जल में मिलाएं यह कैप्सूल
स्किन का ध्यान रखने के लिए गुलाब जल में विटामिन-ई कैप्सूल मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। रात भर इस कॉम्बिनेशन को लगाकर रखने से स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आती है। आइए इससे होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं-
पिगमेंटेशन से छुटकारा मिलेगा
गुलाब जल में विटामिन-ई कैप्सूल मिलाकर लगाते हैं, तो पिगमेंटेशन की समस्या से बचा जा सकता है। ऐसे में आपकी स्किन नेचुरली ग्लोइंग नजर आती है।
ड्राई स्किन से बचाव
बदलते मौसम में स्किन ड्राई हो जाती है। अगर आप इस रूखी और बेजान स्किन से बचना चाहते हैं, तो गुलाब जल में विटामिन-ई कैप्सूल मिलाकर रात भर लगा सकते हैं।
एजिंग के निशानों को छुपाए
अगर आप रात भर चेहरे पर विटामिन-ई कैप्सूल और गुलाब जल का कॉम्बिनेशन लगाकर रखेंगे, तो एजिंग के निशानों को छिपाया जा सकता है। इससे आप उम्र से पहले बुजुर्ग नहीं दिखते हैं।
डार्क स्पॉट्स होंगे कम
अगर आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा मुहांसे निकलते हैं और इनके निशान रह जाते हैं, तो आप गुलाब जल और विटामिन-ई के कॉम्बिनेशन की मदद ले सकते हैं।
स्किन डीप क्लीन होगी
चेहरे पर गुलाब जल और विटामिन-ई कैप्सूल लगाने से स्किन डीप क्लीन होती है। इससे स्किन फ्रेश और स्मूथ नजर आती है।
गुलाब जल में विटामिन -ई कैप्सूल मिलाकर लगाना फायदेमंद है। स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com