महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बजाय नैचुरल एसेंशियल ऑयल से स्किन को पोषण और निखार दोनों मिलते हैं। आइए जानते हैं 5 बेस्ट एसेंशियल ऑयल जो आपकी त्वचा को चमकदार बनाएंगे।
लैवेंडर ऑयल
लैवेंडर ऑयल त्वचा को पोषण देता है और दाग-धब्बे हल्के करता है। रोजाना लगाने से चेहरे पर नैचुरल ग्लो आता है और स्किन सॉफ्ट बनी रहती है।
लेमन ऑयल
नींबू का तेल स्किन ब्राइटनिंग में मदद करता है। इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड और लिमोनेन स्किन को ब्लीच कर निखार देते हैं, जिससे टैनिंग दूर होती है।
कैस्टर ऑयल
अरंडी का तेल स्किन में नमी लॉक करता है और पोर्स को साफ रखता है। इससे चेहरे की रंगत निखरती है और एजिंग के लक्षण देर से आते हैं।
कैरट सीड ऑयल
गाजर के बीजों से बना तेल बीटा-कैरोटीन से भरपूर होता है, जो स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाता है। इससे दाग-धब्बे भी कम होते हैं।
सैंडलवुड ऑयल
चंदन का तेल सदियों से स्किन ब्राइटनिंग के लिए इस्तेमाल हो रहा है। यह स्किन टोन सुधारता है, झुर्रियां कम करता है और त्वचा को ठंडक देता है।
कैसे करें सही इस्तेमाल?
एसेंशियल ऑयल को हमेशा कैरियर ऑयल (जैसे नारियल या बादाम तेल) में मिलाकर लगाएं। रात में लगाने से बेहतर रिजल्ट मिलता है।
किन्हें चाहिए सावधानी बरतनी चाहिए?
सेंसिटिव त्वचा वाले पहले पैच टेस्ट करें। गर्भवती महिलाएं और एलर्जी की समस्या वाले लोग डॉक्टर से सलाह लें।
इन एसेंशियल ऑयल को स्किन केयर रूटीन में शामिल करें और पाएं निखरी, चमकदार त्वचा। नैचुरल ब्यूटी का आनंद लें। हालांकि अगर आपको किसी तरह की एलर्जी है तो इन तेलों का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com