गेहूं का आटा चेहरे पर लगाने से स्किन की गहराई से सफाई होती है, जिससे जमा हुई धूल-मिट्टी और गंदगी निकल जाती है।
गेहूं के आटे का फेस पैक
अगर आपके चेहरे पर ऑयल ज्यादा आता है तो गेहूं का आटा बेहतरीन घरेलू उपाय है। यह चेहरे से अतिरिक्त तेल हटाकर स्किन को मैट और फ्रेश बनाए रखता है।
टैनिंग होगी दूर
गेहूं का आटा टैनिंग दूर करने में मदद करता है, धूप में काली पड़ी स्किन पर इसका फेस पैक लगाने से रंगत निखरती है और चेहरा धीरे-धीरे पहले जैसा दिखने लगता है।
दाग-धब्बे या मुंहासों से राहत
अगर चेहरे पर हल्के दाग-धब्बे या पुराने मुंहासों के निशान हैं तो गेहूं के आटे का पैक लगाना शुरू करें। इससे स्किन धीरे-धीरे साफ और दाग रहित होने लगती है।
चेहरे का निखार बढ़ना
गेहूं का आटा स्किन को एक्सफोलिएट करता है यानी मृत कोशिकाओं को हटाकर नई चमकदार स्किन को बाहर लाता है, जिससे चेहरे पर निखार आता है।
चेहरे पर फ्रेशनेस आना
अगर आपकी स्किन बेजान और थकी-थकी सी लगती है तो हफ्ते में दो बार गेहूं का फेस पैक लगाएं। इससे चेहरे पर फ्रेशनेस और ग्लो दोनों लौट आता है।
पिगमेंटेशन से छुटकारा
गेहूं के आटे में नींबू की कुछ बूंदें मिलाकर लगाने से पिगमेंटेशन और काले धब्बे हल्के होने लगते हैं और स्किन का रंग धीरे-धीरे एक जैसा हो जाता है।
फेस पैक लगाने का तरीका
ये फेस पैक पूरी तरह नेचुरल और केमिकल फ्री होता है। इसलिए, इसे हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल करना स्किन के लिए फायदेमंद और सुरक्षित माना जाता है।
गेहूं के आटे में थोड़ा सा शहद और दही मिलाकर फेस पैक बनाने से स्किन सॉफ्ट, हाइड्रेटेड और मुलायम बनती है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com