झुर्रियां होंगी कम, चेहरे पर चिरौंजी ऐसे लगाएं

By Himadri Singh Hada
04 Apr 2025, 10:00 IST

चिरौंजी में विटामिन-सी, बी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को निखारने और दाग-धब्बे हटाने में मदद करते हैं, जिससे त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनती है।

चिरौंजी का फेस पैक

चेहरे पर चिरौंजी का फेस पैक लगाने से त्वचा की डेड स्किन हटती है, जिससे त्वचा साफ और बेदाग दिखती है। यह स्किन की गंदगी और जमी हुई अशुद्धियों को भी निकालता है।

चिरौंजी और गुलाब जल का पेस्ट

चेहरे की झुर्रियां दूर करने के लिए चिरौंजी में गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं। इससे त्वचा में कसाव आएगा।

झुर्रियां होंगी कम

चिरौंजी में भरपूर एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो उम्र बढ़ने के प्रभावों को कम करते हैं। यह झुर्रियों को रोकने में मदद करता है और चेहरे को जवान बनाए रखता है।

चिरौंजी और हल्दी का फेस

चिरौंजी और हल्दी का फेस पैक दाग-धब्बों को दूर करने के लिए सबसे प्रभावी है। इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगा कर धोने से त्वचा को निखार मिलता है और झुर्रियां कम होती हैं।

चिरौंजी और गुलाब जल का मिश्रण

चिरौंजी और गुलाब जल का मिश्रण बनाएं। इससे चेहरे पर पिंपल्स जल्दी ठीक होते हैं और त्वचा को शांति मिलती है। इससे झुर्रियों को कम करने में भी मदद मिलती है।

चिरौंजी और शहद फेस पैक

स्किन की ड्राईनेस को दूर करने के लिए चिरौंजी और शहद का फेस पैक बेहद फायदेमंद है। यह चेहरे की नमी को बरकरार रखता है और त्वचा को मुलायम बनाता है।

चिरौंजी, शहद और दूध फेस पैक

ड्राई स्किन की समस्या को हल करने के लिए चिरौंजी, शहद और दूध का फेस पैक बनाएं। इससे स्किन की एक्सफोलिएशन होती है और त्वचा में नमी बनी रहती है।

चिरौंजी, गुलाब जल और हल्दी फेस पैक

चिरौंजी के साथ गुलाब जल और हल्दी मिलाकर एक फेस पैक बनाएं। इससे आपकी स्किन की रंगत निखरती है और आपको गोरी और दमकती त्वचा मिलती है।

चिरौंजी का इस्तेमाल करके आप अपनी त्वचा को निखार सकते हैं। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com