कोमल और मुलायम त्वचा के लिए लगाएं मलाई फेस पैक

By Shilpy Arya
04 Feb 2025, 20:30 IST

स्किन को हेल्दी और जवां बनाए रखने के लिए आपको फेस पैक लगाना चाहिए। आप मलाई फेस पैक भी लगा सकते हैं। लेख में विस्तार से जानें इसके फायदे-

डेड स्किन हटाए

चेहरे पर मलाई फेस पैक लगाने से डेड स्किन साफ करने में मदद मिलती है। इससे स्किन पोर्स साफ होते हैं।

एक्ने से निजात

फेस पर डस्ट जमने से पिंपल की दिक्कत होती है। ऐसे मलाई फेस पैक लगाने से त्वचा के पोर्स की अंदरूनी सफाई होती है।

नमी दे

स्किन ड्राईनेस से निजात पाने के लिए मलाई फेस पैक लगाएं। यह त्वचा में नमी बरकरार रखने में मदद करता है।

सॉफ्टनेस लाए

चेहरे पर मलाई फेस पैक लगाने त्वचा को कोमल और मुलायम बनाने में मदद मिलती है। इसे हफ्ते में 1 बार लगाएं।

टैनिंग कम करे

मलाई फेस पैक लगाने से स्किन टैनिंग से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। मलाई में ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो त्वचा का कालापन दूर करते हैं।

कसावट लाए

मलाई फेस पैक लगाने से आपकी स्किन में कसाव लाने में मदद मिलती है। इसमें मौजूद फैट और प्रोटीन फायदेमंद होते हैं।

कोमल और मुलायम त्वचा के लिए आपको मलाई फेस पैक लगाना चाहिए। त्वचा की देखभाल से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com