बेसन और गुलाब जल लगाने से बाल होते हैं लंबे और घने

By Anuj Tiwari
31 Aug 2023, 16:30 IST

बेसन में कई ऐसे गुणकारी पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो बालों के झड़ने और टूटने को कम कर सकते हैं। बेसन में गुलाब जल मिक्स करके बालों पर लगाने से बालों से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती हैं। आइए जानते हैं बालों में बेसन और गुलाब जल लगाने से होने वाले फायदों के बारे में -

बालों की सफाई

बेसन बालों को गहराई से साफ करने में मदद करता है, जिससे बालों में मौजूद कच्चा तेल, धूल-मिट्टी और पपड़ी को हटाने में मदद मिलती है।

बालों की सेहत

बेसन में मौजूद विटामिन और मिनरल्स बालों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, जिससे बाल मजबूत और काले रहते हैं।

बालों की मोटाई

बेसन में मौजूद प्रोटीन और अन्य गुणकारी पोषण सामग्री बालों की मोटाई को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।

बालों का झड़ना रोके

बेसन में मौजूद मिनरल्स बालों की मजबूती को जड़ से बढ़ाते हैं, जिससे झड़ते बालों की समस्या को कम कर सकते हैं।

स्कैल्प के लिए फायदेमंद

बेसन आपके स्कैल्प की सेहत को बेहतर बना सकता है, जिससे सिर पर लगे दाग और खरोंच कम हो जाते हैं।

बनाने की विधि

एक कटोरी में बेसन निकाल लें और इसमें गुलाब जल मिक्स करके पेस्ट बना कर तैयार कर लें। इस पेस्ट को बालों में अच्छी तरह लगाएं और आधे घंटे बाद सादे पानी से अच्छी तरह धो लें।

यह मिश्रण बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और तमाम जानकारियों क लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com