अलसी आपको सेहतमंद और दुरुस्त रखने में मदद करती है। इसका तेल हेल्दी फैटी एसिड और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। लेख में जानें त्वचा में अलसी का तेल लगाने के फायदे-
संक्रमण से बचाव
स्किन इंफेक्शन से खुद का बचाव करने के लिए आप त्वचा में अलसी का तेल लगाएं। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं।
एक्ने से निजात
अगर आप भी जिद्दी एक्ने की दिक्कत से परेशान हैं, तो आपको त्वचा में अलसी का तेल लगाना चाहिए। इसके एंटी-बैक्टीरियल तत्व एक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया को नष्ट करते हैं।
सॉफ्टनेस लाए
हेल्दी फैटी एसिड से भरपूर अलसी का तेल लगाने से त्वचा में सॉफ्टनेस आती है। इससे आपकी त्वचा कोमल व मुलायम बनती है।
नमी दे
रोज सोने से पहले अलसी के तेल से चेहरे की मालिश करने से त्वचा का रूखापन दूर होता है। इसमें मौजूद गुण स्किन को नेचुरली नमी देते हैं।
शाइन लाए
अलसी का तेल लगाने से त्वचा में चमक आती है। आप इसे रोज रात को सोने से पहले लगा सकते हैं।
खुजली दूर करे
त्वचा की खुजली व जलन ठीक करने में अलसी का तेल लाभकारी हो सकता है। यह एंटी-बैक्टीरियल गुणों का अच्छा सोर्स होता है, जो खुजली ठीक करते हैं।
त्वचा में अलसी का तेल लगाने से ये सभी फायदे मिलते हैं। स्किन केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com