बदलते मौसम में चेहरे का बेस्ट फ्रेंड है यह पाउडर

By Lakshita Negi
17 Mar 2025, 16:00 IST

मौसम बदलने के साथ हमारी स्किन पर भी असर पड़ता है। कभी गर्म तो कभी ठंडा मौसम होने से स्किन पर कई तरह के बदलाव होते हैं। स्किन को ठीक रखने के लिए चंदन पाउडर एक बहुत अच्छा नेचुरल उपाय है, जो हर स्किन टाइप को फायदा पहुंचाता है। आइए जानें कि कैसे बदलते मौसम में चंदन पाउडर का सही इस्तेमाल करके स्किन को अच्छा किया जा सकता है।

चंदन पाउडर स्किन के लिए खास क्यों?

चंदन पाउडर में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्किन को ठंडक देते हैं। यह स्किन के नेचुरल ऑयल को बैलेंस करता है और स्किन को सॉफ्ट और चमकदार बनाता है।

गर्मी में चंदन पाउडर का असर

गर्मी के मौसम में पसीने और धूल-मिट्टी से स्किन पर गंदगी जम जाती है। इससे चेहरे पर मुंहासे और जलन हो सकती है, स्किन पर चंदन पाउडर लगाने से स्किन टैनिंग हटाने और एक्स्ट्रा ऑयल कंट्रोल करने में मदद करता है।

सर्दियों में चंदन पाउडर के फायदे

ठंड के मौसम में स्किन ड्राई और बेजान हो जाती है। चंदन पाउडर को शहद या मलाई के साथ मिक्स करके स्किन पर लगाने से नमी बनी रहती है और स्किन सॉफ्ट बनी रहती है।

बारिश में चंदन पाउडर के फायदे

बरसात के दिनों में स्किन पर बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। चंदन पाउडर में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है, जिससे स्किन हेल्दी रहती है और इंफेक्शन से बचाव होता है।

कौन-कौन से फेस पैक बना सकते हैं?

बदलते मौसम के हिसाब से चंदन पाउडर को रोज वॉटर, एलोवेरा, दही या हल्दी के साथ मिक्स कर के एक फेस पैक तैयार किया जा सकता है। ये पैक स्किन को नरिश करके हेल्दी रखता है।

क्या चंदन हर स्किन टाइप के लिए सही है?

चंदन पाउडर ऑयली, ड्राई और सेंसिटिव स्किन सभी स्किन के लिए फायदेमंद होता है। लेकिन बहुत ज्यादा ड्राई स्किन वालों को इसे लगाने के बाद मॉइश्चराइज करके रखना चाहिए।

चंदन पाउडर के इस्तेमाल में सावधानियां

चंदन पाउडर को स्किन पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, ताकि एलर्जी जैसी कोई दिक्कत न हो। साथ ही, बाजार में मिलने वाले मिलावटी चंदन पाउडर से बचें और प्योर चंदन का इस्तेमाल करें।

बदलते मौसम में स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है, और चंदन पाउडर इसके लिए बहुत फायदेमंद उपाय है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com