गाजर फेसपैक लगाएं, निखरी और गुलाबी त्वचा पाएं

By Shilpy Arya
24 Jan 2025, 19:15 IST

गाजर खाने में जितनी स्वादिष्ट और पोषक तत्वों से भरपूर होती है। उतना ही यह आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद होती है। आप इसका फेसपैक लगा सकते हैं। लेख में जानें इसके फायदे और बनाने का तरीका-

गाजर फेसपैक कैसे बनाएं?

गाजर फेसपैक बनाने के ललिए सबसे पहले गाजर का पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में ताजी मलाई और 1 विटामिन ई कैपिसूल का ऑयल मिलाएं। इन्हें अच्छे से मिक्स करें।

गाजर फेसपैक कैसे लगाएं?

इसे एप्लाई करने के लिए सबसे पहले अच्छे से चेहरा धो लें। अब चेहरे को पोंछकर तैयार गाजर का पेस्ट स्किन पर लगाएं। इसे 10 मिनट लगाकर रखें। फिर सादे पानी से चेहरा साफ करें।

स्किन डैमेज से बचाए

एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर गाजर फेसपैक लगाने से स्किन डैमेज से बचाव होता है। साथ ही यह नई स्किन सेल्स का उत्पादन करता है।

नमी दे

त्वचा का रूखापन दूर करने के लिए आप गाजर फेसपैक लगाएं। यह त्वचा की नमी को बनाए रखता है।

खुजली से आराम

त्वचा की जलन और खुजली दूर करने में गाजर फेसपैक मदद कर सकता है। इसमें स्किन को ठंडक देने वाले गुण मौजूद होते हैं।

पोषण दे

गाजर फेसपैक लगाने से आपकी स्किन को पोषण मिलता है। जिससे त्वचा स्वस्थ और जवां रहती है।

हफ्ते में 1 बार गाजर फेसपैक जरूर लगाएं। स्किन केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com