त्वचा को स्वस्थ और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए आप अपने फेस पर गुलाब जल लगा सकते हैं। इस लेख में विस्तार से जानें चेहरे पर रोज गुलाब जल लगाने के फायदे-
रेडनेस दूर करे
त्वचा की जलन और लालिमा से निजात पाने के लिए आप रोज गुलाब जल लगा लकते हैं। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन को जलन से राहत दिलाते हैं।
कसाव लाए
उम्र बढ़ने के साथ आपकी फेस की स्किन लूज होने लगती है। ऐसे में रोज सोने से पहले आप चेहरे पर गुलाब जल लगा सकते हैं। इससे स्किन में कसाव आता है।
ग्लो लाए
डार्क स्किन टोन को लाइट करने के लिए आप रोज गुलाब जल लगा सकते हैं। इससे आपकी स्किन ग्लोइंग बनती है।
सॉफ्टनेस लाए
रोजाना स्किन पर गुलाब जल लगाने से त्वचा का रूखापन दूर होता है। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट बनाने में मदद मिलती है।
पिंपल ठीक करे
अधिकतर लोगों को एक्ने की दिक्कत पोर्स में गंदगी जमने के कारण होती है। रोज सोने से पहले चेहरे पर गुलाब जल लगाने से पोर्स की अच्छे से सफाई होती है।
फेस पर किस समय लगाएं गुलाब जल?
आप रोजाना सोने से पहले और सुबह उठकर चेहरे पर गुलाब जल लगा सकते हैं। साथ ही, जब कहीं बाहर से आएं, तब भी आप गुलाब जल को फेस पर लगाएं।
चेहरे पर रोज गुलाब जल लगाने से आपको ये सभी लाभ मिलते हैं। स्किन केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com