चेहरे में संतरे के छिलके का पाउडर लगाने के फायदे

By Shilpy Arya
29 Apr 2025, 19:15 IST

चेहरे को खूबसूरत और जवां बनाने के लिए आप कई तरह की चीजें लगाते हैं। आप फेस पर चेहरे में संतरे के छिलके का पाउडर भी लगा सकते हैं। लेख में जानें लाभ-

कैसे लगाएं-

अपने चेहरे पर आप संतरे के छिलके का पाउडर कई चीजों में मिलाकर लगा सकते हैं। जैसे- शहद, एलोवेरा, घी, दूध, मलाई, गुलाब जल आदि।

नमी दे

चेहरे का रूखापन दूर करने के लिए चेहरे में संतरे के छिलके का पाउडर लगाएं। यह ड्राईनेस दूर करके त्वचा को नमी देता है।

ब्लैक हेड्स साफ करे

अक्सर चेहरे पर गंदगी जमने से ब्लैक हेड्स की समस्या हो जाती है। इन्हें साफ करने के लिए आप संतरे के छिलके का पाउडर स्क्रब की तरह यूज करें।

दाग-धब्बे दूर करे

चेहरे के दाग दूर करने में संतरे के छिलके का पाउडर लगाना फायदेमंद हो सकता है। यह स्किन डार्कनेस दूर करता है।

मुंहासे घटाए

संतरे के छिलके में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। इसे लगाने से मुंहासे की दिक्कत से राहत पाने में मदद मिल सकती है।

सावधानी

चेहरे में संतरे के छिलके का पाउडर लगाने पर एलर्जी महसूस होने पर उसे न लगाएं।

चेहरे में संतरे के छिलके का पाउडर लगाने से ये सभी लाभ मिलते हैं। स्किन केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com