चेहरे पर लगाएं मलाई रातों-रात नजर आने लगेगा बदलाव

By Lakshita Negi
17 Feb 2025, 17:00 IST

मलाई सिर्फ खाने में ही नहीं, बल्कि आपकी स्किन के लिए भी इस्तेमाल की जा सकती है। मलाई में मौजूद नेचुलर फैट्स, प्रोटीन और लैक्टिक एसिड स्किन को डीपली नरिश करके मॉइस्चर और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं। अगर आप इसे रातभर चेहरे पर मलाई लगाते हैं, तो आपकी स्किन को कई सारे फायदे मिलते हैं। आइए जानें।

सॉफ्ट स्किन के लिए मलाई

मलाई में मौजूद नेचुरल मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टीज स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेटिंग बनाते हैं। इससे स्किन ड्राईनेस कम होती है और स्किन डीपली नरिश होती है।

झुर्रियां कम करने के लिए मलाई

रातभर मलाई लगाने से स्किन को एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज का फायदा मिलता है। इससे स्किन टाइट होती है और झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम करने में मदद मिलती है, जिससे स्किन जवां लगती है।

नेचुरल ग्लो के लिए मलाई

मलाई लगाने से स्किन की डलनेस कम होता है और उससे नेचुरल ब्राइटनेस मिलती है। यह स्किन को डीपली क्लीन करके फ्रेश और ग्लोइंग बनाती है।

पिंपल्स और एक्ने के लिए मलाई

मलाई में मौजूद लैक्टिक एसिड डेड स्किन सेल्स को कम करके स्किन के पोर्स को साफ करते हैं, जिससे पिंपल्स और एक्ने की दिक्कत कम होती है।

सनटैन के लिए मलाई

अगर आपको भी स्किन में टैनिंग हो गई है, तो इसको कम करने के लिए मलाई को रातभर स्किन पर लगाएं। यह स्किन को ठंडक और आराम दिलाती है।

डार्क सर्कल्स के लिए मलाई

मलाई को चेहरे पर रात भर लगाकर रखने से डार्क सर्कल्स की दिक्कत भी कम होती है। यह डल स्किन को रिपेयर करती है और डार्क सर्कल्स को कम करने में भी मदद करती है।

स्किन मॉइस्चराइज करने के लिए

रातभर मलाई लगाने से स्किन मॉइस्चराइज रहती है। इससे स्किन सॉफ्ट होती है और स्किन का रूखापन कम करने में मदद मिलती है। 

आप भी स्किन पर रात को सोने से पहले हल्की मलाई लगाकर मसाज करें। इससे आपकी स्किन ग्लोइंग और बेदाग बनेगी। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com