चेहरे पर रोज ग्लिसरीन लगाने से क्या होता है?

By Himadri Singh Hada
23 Feb 2025, 12:00 IST

ग्लिसरीन त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह स्किन को हाइड्रेट करता है और ड्राईनेस को कम करता है, जिससे त्वचा कोमल और चमकदार बनी रहती है।

एक्सपर्ट की राय

इस बारे में खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल से जानते हैं कि चेहरे पर रोज ग्लिसरीन लगाने से क्या होता है?

हेल्दी स्किन

रोजाना ग्लिसरीन लगाने से त्वचा में नमी बनी रहती है, जिससे रूखी और बेजान स्किन की समस्या दूर होती है और त्वचा हेल्दी नजर आती है।

स्किन प्रॉब्लम्स से राहत

ग्लिसरीन में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा को बैक्टीरिया और संक्रमण से बचाते हैं। इससे मुंहासे और अन्य स्किन प्रॉब्लम्स से राहत मिलती है।

एजिंग के लक्षण होंगे कम

अगर आपकी त्वचा पर झुर्रियां या फाइन लाइंस दिखने लगी हैं, तो ग्लिसरीन का इस्तेमाल करने से स्किन टाइट बनी रहती है और एजिंग के लक्षण कम होते हैं।

स्किन केयर रूटीन

ग्लिसरीन एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है, जिसे आप नाइट स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं और सुबह स्किन को ताजगी से भरपूर महसूस कर सकते हैं।

नेचुरल ग्लो

ग्लिसरीन का इस्तेमाल साबुन, क्रीम और लोशन में किया जाता है। लेकिन, आप इसे सीधा चेहरे पर भी लगा सकते हैं, जिससे नेचुरल ग्लो बरकरार रहता है।

पैच टेस्ट करें

अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव है, तो ग्लिसरीन लगाने से पहले पैच टेस्ट करना जरूरी होता है ताकि एलर्जी, जलन या रेडनेस जैसी समस्याओं से बचा जा सके।

त्वचा की समस्याएं होंगी कम

ग्लिसरीन सिर्फ नमी बनाए रखने के लिए नहीं, बल्कि त्वचा की कई समस्याओं जैसे एक्जिमा और सोरायसिस जैसी स्थितियों में भी फायदेमंद साबित हो सकता है।

गुलाब जल या एलोवेरा जेल

ग्लिसरीन को सीधे चेहरे पर लगाने के अलावा, इसे गुलाब जल या एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर भी उपयोग किया जा सकता है, जिससे त्वचा को और अधिक पोषण मिलता है।

अगर ग्लिसरीन लगाने के बाद त्वचा पर कोई रिएक्शन होता है, तो तुरंत इसका इस्तेमाल बंद कर दें। साथ ही, डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लेनी जरूरी है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com