ठंड में चेहरे पर लगाएं ग्लिसरीन और गुलाब जल, जानें फायदे

By Shilpy Arya
05 Dec 2024, 14:29 IST

ग्लिसरीन और गुलाब जल, दोनों ही आपकी त्वचा के लिए बेहद गुणकारी होते हैं। आप इन्हें मिक्स करके अपने फेस पर लगा सकते हैं। लेख में विस्तार से जानें फेस पर ग्लिसरीन और गुलाब जल लगाने के फायदे-

रूखापन दूर करे

ठंड के मौसम में त्वचा का रूखापन बढ़ जाता है। इससे निजात पाने के लिए फेस पर ग्लिसरीन और गुलाब जल को एकसाथ मिक्स करके लगाएं। इससे स्किन नेचुरली मॉइश्चराइज होती है।

कसाव लाए

उम्र बढ़ने से या कई बार तेजी से वेट लॉस करने से आपकी स्किन लूज हो जाती है। ऐसे में त्वचा में कसावट लाने के लिए आप ग्लिसरीन और गुलाब जल को एकसाथ लगाएं।

दाग-धब्बे घटाए

गुलाब जल एंटी-सेप्टिक और एस्ट्रिंजेंट से भरपूर होता है। यह गुण डैमेज स्किन को रिपेयर करते हैं और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करते हैं। ग्लिसरीन और गुलाब जल मिक्स करके लगाएं।

जलन से राहत

चेहरे की त्वचा में होने वाली जलन की समस्या से राह दिलाने में ग्लिसरीन और गुलाब जल का कॉम्बिनेशन फायदेमंद हो सकता है। यह मिश्रण त्वचा को ठंडक देने वाले गुणों से भरपूर होता है।

पोर्स साफ करे

बढ़ते प्रदूषण के कारण स्किन के पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं। इस वजह से आपको एक्ने और पिंपल होने का जोखिम रहता है। ग्लिसरीन के साथ गुलाब जल मिलाकर लगाने से त्वचा के बंद पोर्स खुलते हैं।

सावधानी

हर किसीका स्किन टाइप अलग होता है। ऐसे में ग्लिसरीन और गुलाब जल को मिक्स करके लगाने से किसी प्रकार की एलर्जी होने पर इन्हें न लगाएं।

ठंड में चेहरे पर ग्लिसरीन और गुलाब जल लगाने से आपको ये सभी फायदे मिलते हैं। स्किन केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com