चेहरे पर ताजी मलाई और हल्दी लगाने के फायदे

By Shilpy Arya
30 Jan 2025, 17:30 IST

मलाई और हल्दी, दोनों ही त्वचा को स्वस्थ और जवां रखने में बेहद फायदेमंद होते हैं। लेख में विस्तार से जानें चेहरे पर ताजी मलाई और हल्दी लगाने के फायदे-

संक्रमण से बचाए

एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर हल्दी को ताजी मलाई में मिक्स करके चेहरे पर लगाने से स्किन का इंफेक्शन से बचाव होता है।

सूजन कम करे

चेहरे की सूजन घटाने के लिए चेहरे पर ताजी मलाई और हल्दी का पेस्ट लगाएं। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, तो त्वचा की सूजन कम करते हैं।

पोर्स साफ करे

स्किन की अंदरूनी सफाई करने के लिए ताजी मलाई और हल्दी का पेस्ट लगाएं। इससे पोर्स क्लीन होते हैं।

एक्ने से निजात

ताजी मलाई और हल्दी का पेस्ट लगाने से एक्ने ठीक हो सकते हैं। इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण एक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया को नष्ट करते हैं।

रंगत निखारे

त्वचा की रंगत निखारने में करक्यूमिन से भरपूर हल्दी में ताजी मलाई मिक्स करके लगाएं। इससे टैनिंग की दिक्कत दूर होती है और त्वचा में निखार आता है।

पोषण दे

हफ्ते में एक बार ताजी मलाई और हल्दी का पेस्ट जरूर लगाएं। यह लैक्टिक एसिड, प्रोटीन और हेल्दी फैट से भरपूर होता है, जो स्किन को पोषण देकर स्वस्थ रखते हैं।

चेहरे पर ताजी मलाई और हल्दी लगाने से ये सभी फायदे मिलते हैं। स्किन केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com