सर्दियों में ठंडी हवा त्वचा की नमी को चुरा लेती है, जिससे स्किन रूखी और बेजान हो जाती है। इस मौसम में सिर्फ लोशन का इस्तेमाल काफी नहीं होता। आप देसी घी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं सर्दियों में चेहरे पर देसी घी लगाने के फायदों के बारे में।
देसी घी
देसी घी एक प्राकृतिक उपाय है, जो त्वचा को गहराई से पोषण देकर उसे मुलायम और चमकदार बनाता है। इसमें मौजूद गुण स्किन को लंबे समय तक मॉइस्चराइज रखते हैं।
स्किन इंफेक्शन से राहत
अगर सर्दियों में त्वचा पर खुजली या इंफेक्शन की समस्या हो, तो देसी घी लगाना फायदेमंद होता है। इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण स्किन को आराम देते हैं और सूजन कम करते हैं।
आंखों की थकान
रात को सोने से पहले आंखों के चारों तरफ हल्के हाथों से देसी घी से मसाज करें। इससे न केवल आंखों की थकान दूर होती है, बल्कि डार्क सर्कल भी कम होते हैं।
चेहरे के दाग-धब्बे
चेहरे पर रोजाना देसी घी लगाने से काले निशान, दाग-धब्बे और डार्क स्पॉट्स धीरे-धीरे कम हो जाते हैं। यह त्वचा को गहराई से पोषण देता है।
फटे होठों के लिए असरदार
सर्दियों में होठ फटने की समस्या आम है। रात को सोने से पहले होठों पर देसी घी लगाएं। यह होठों को मुलायम बनाने और डेड स्किन हटाने में मदद करता है।
त्वचा को बनाएं खूबसूरत
रात को चेहरे पर देसी घी से मसाज करने से त्वचा पर बढ़ती उम्र के निशान कम होने लगते हैं। यह त्वचा को मुलायम और चमकदार भी बनाता है।
पूरे शरीर पर करें इस्तेमाल
सिर्फ चेहरे ही नहीं, बल्कि पूरे शरीर पर देसी घी लगाने से त्वचा की नमी बनी रहती है। यह खुजली और रूखेपन को दूर करने में मदद करता है
अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है या कोई एलर्जी है, तो देसी घी का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com