चेहरे की त्वचा को स्वस्थ और जवां बनाए रखने के लिए आप बाजार में मिलने वाले कई प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है। इनमें मौजूद केमिकल त्वचा को नुकसान भी कर सकते हैं। आप दही और चुकंदर का फेसपैक ट्राई कर सकते हैं-
नमी दे
दही और चुकंदर का फेसपैक लगाने से त्वचा को नेचुरल नमी मिलती है। यह स्किन ड्राईनेस को दूर करके स्किन को मॉइश्चराइज करते हैं।
गुलाबी गाल
गालों को नेचुरल पिंक कलर देने के लिए दही और चुकंदर का फेसपैक लगाएं। यह त्वचा का पीलापन दूर करता है।
खुजली से राहत
त्वचा की खुजली और जलन दूर करने के लिए दही और चुकंदर का फेसपैक का इस्तेमाल करें। इसमें त्वचा को ठंडक देने के गुण होते हैं।
कोमल त्वचा
त्वचा को कोमल बनाए रखने के लिए दही और चुकंदर का फेसपैक लगाना चाहिए। दही के लैक्टिक एसिड के गुण त्वचा को मुलायम बनाते हैं।
रंगत निगारे
दही और चुकंदर का फेसपैक स्किन डार्कनेस से निजात दिलाता है। यह ब्लीच के तौर पर काम करता है।
झुर्रियों से निजात त्वचा की झाइयां और झुर्रियां दूर करने के लिए दही और चुकंदर का फेसपैक गुणकारी होता है। इसमें स्किन को कसाव देने वाले तत्व होते हैं।
दही और चुकंदर का फेसपैक लगाने के ये सभी फायदे होते हैं। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com