अब तक आपने अपने फेस पर कई तरह के जेल लगाएं होंगे। जिनमें एलोवेरा जेल, अलसी का जेल आदि शामिल हैं। आज इस लेख में चेहरे पर कैक्टस जेल लगाने के फायदों के बारे में जानें-
एक्ने ठीक करे
एक्ने और पिंपल की दिक्कत से आराम पाने के लिए चेहरे पर कैक्टस जेल लगाएं। इसके एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण एक्ने ठीक करते हैं।
नमी दे
चेहरे की त्वचा का रूखापन दूर करने के लिए और स्किन नमी प्रदान करने के लिए कैक्टस जेल का यूज करें। इसमें चेहरे को नेचुरली मॉइश्चराइज करने के गुण होते हैं।
डेड स्किन साफ करे
चेहरे की त्वचा पर जमा डेड स्किन की परत को साफ करने के लिए आप कैक्टस जेल लगा सकते हैं। यह डेड स्किन साफ करके त्वचा को कोमल बनाते हैं।
झुर्रियों से निजात
चेहरे की झुर्रियों और झाइयों से निजात पाने के लिए सोने से पहले कैक्टस जेल लगा लें।। इसमें त्वचा पर कसावट लाने के गुण होते हैं।
निखार लाए
त्वचा को ग्लोइंग और जवां बनाए रखने के लिए कैक्टस जेल लाभकारी हो सकता है। इसे लगाकर फेस मसाज करें।
क्या चेहरे पर कैक्टस जेल सीधे लगा सकते हैं?
जी हां, आप त्वचा पर एलोवेरा जेल की तरह सीधे तौर पर कैक्टस जेल भी लगा सकते हैं।
चेहरे पर कैक्टस जेल लगाने से ये सभी फायदे मिलते हैं। लेकिन, हर किसी का स्किन टाइप अलग होता है। ऐसे में इसे लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। स्किन केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com