फिटकरी + बेसन से पाएं चमकती त्‍वचा

By Aditya Bharat
28 Feb 2025, 14:00 IST

क्या आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा चमकदार और स्वस्थ दिखे? फिटकरी और बेसन का यह सरल कॉम्बिनेशन आपकी त्वचा को प्राकृतिक निखार दे सकता है। आइए जानते हैं इसे कैसे इस्तेमाल करें।

फिटकरी के फायदे

फिटकरी में प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा को साफ और कील-मुहासों से मुक्त रखते हैं। इसके अलावा, यह त्वचा के छिद्रों को भी छोटा करता है और पिंपल्स को कम करता है, जिससे त्वचा पर एक स्वस्थ निखार आता है।

बेसन के फायदे

बेसन का इस्तेमाल त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए किया जाता है। यह एक्स्ट्रा तेल को हटाता है, डेड स्किन सेल्स को निकालता है और त्वचा को साफ करता है। इस कारण आपकी त्वचा पर एक नैचुरल चमक आती है।

जरूरी सामग्री

इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको चाहिए एक चम्मच फिटकरी, दो चम्मच बेसन, और थोड़ा सा पानी या गुलाब जल।

बनाने की विधि

सबसे पहले, एक कटोरी में बेसन और फिटकरी डालें। फिर इसमें थोड़ा पानी या गुलाब जल डालकर एक मुलायम पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को अच्छे से मिला लें।

चेहरे पर लगाएं यह पैक

अब इस तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं। ध्यान रखें कि यह आंखों के आस-पास न लगे। इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि यह अच्छे से काम कर सके।

पैक को कैसे हटाएं?

जब पैक सूख जाए, तब गीले हाथों से चेहरे को हल्का-हल्का मसाज करते हुए इसे हटाएं। फिर चेहरे को ठंडे पानी से धोकर साफ करें।

इसके फायदे

इस उपाय को नियमित रूप से करने से आपकी त्वचा पर एक निखार आ जाता है, और पिंपल्स भी कम होते हैं। त्वचा को मुलायम और ताजगी महसूस होती है, जिससे आप हर समय ताजगी का अनुभव कर सकते हैं।

हर किसी की त्वचा अलग होती है, इसलिए इस उपाय को करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। यदि किसी भी तरह की जलन या समस्या हो, तो इसे तुरंत बंद कर दें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com