बादाम तेल और गुलाबजल मिलाकर लगाने के फायदे

By Shilpy Arya
26 May 2025, 19:45 IST

बादाम तेल और गुलाबजल, दोनों ही आपकी स्किन के लिए बेहद फपायदेमंद होते हैं। अब तक आप इन्हें अलग-अलग लगाते होंगे। लेख में जानिए बादाम तेल और गुलाबजल मिलाकर लगाने के फायदे-

एक्ने दूर करे

जिद्दी पिंपल की दिक्कत को दूर करने के लिए बादाम तेल और गुलाबजल से मालिश करना फायदेमंद हो सकता है। दरअसल, यह पोर्स क्लीन करता है।

पोषण दे

त्वचा को पोषण देने के लिए आप बादाम तेल और गुलाबजल मिलाकर लगा सकते हैं। इसमें विटामिन ई के साथ हेल्दी फैट्स भी होती हैं।

सूजन दूर करे

मुहांसों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप बादाम तेल के साथ गुलाबजल मिलाकर लगा सकते हैं। इसमें सूजन दूर करने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी अच्छी मात्रा में होते हैं।

पोर्स साफ करे

अक्सर धूल-मिट्टी व पसीने की वजह से पोर्स में गंदगी जमा हो जाती है। इसे साफ रखने के लिए सप्ताह में 1 बार बादाम तेल और गुलाबजल जरूर लगाएं।

नमी दे

बादाम तेल और गुलाबजल मिक्स करके लगाने से त्वचा का रूखापन दूर करने में मदद मिलती है। यह आपकी स्किन को नेचुरली नमी देते हैं।

ठंडक दे

गर्मी के दिनें में सीमित मात्रा में बादाम तेल और गुलाबजल लगाने से स्किन को ठंडक मिलती है। यह कॉम्बिनेशन आपकी स्किन की जलन और रेडनेस दूर करता है।

लेख में आपने जाना बादाम तेल और गुलाबजल मिलाकर लगाने के फायदे। स्किन केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com