बबूल की छाल दूर करेगी ये 5 स्किन प्रॉब्लम

By Anuj Tiwari
21 Sep 2023, 18:30 IST

बबूल की छाल में कई ऐसे आयुर्वेदिक गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं को कम करने में मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं बबूल की छाल का इस्तेमाल करने से त्वचा को होने वाले फायदों के बारे में -

होता है एंटी-एजिंग

बाबुल की चाल का इस्तेमाल एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता है, जो त्वचा पर बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करते हैं, जिससे स्किन सेल्स बेहतर होते हैं और त्वचा पर निखार आता है।

ड्राई स्किन से आराम

स्किन ड्राईनेस की समस्या अक्सर हाइड्रेशेन की कमी के कारण होती है, ऐसे में बबूल की छाल का त्वचा पर इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है। इसमें मौजूद हाइड्रेटिंग गुण स्किन से ड्राईनेस की समस्या को कम करके त्वचा को कोमल बनाते हैं।

डेड स्किन सेल्स से निजात

चेहरे पर अक्सर डेड स्किन सेल्स बढ़ने के कारण स्किन ऑयली हो जाती है। बबूल की छाल नेचुरल स्क्रब की तरह कार्य करता है, जिससे स्किन एक्सफोलीएट होती है और डेड स्किन सेल्स से निजात मिलता है।

जलने या चोट लगने पर

बबूल की छाल का लेप बना कर आप घाव पर लगा सकते हैं। बबूल की छाल में एंटीसेप्टिक गुण होता है,जो घाव को ठीक करने में मददगार होता है।

दानों और खुजली के लिए

बबूल की छाल खुजली और दानों जैसी समस्या से भी निजात दिला सकती है। इस छाल को पानी में उबालकर अपने नहाने के पानी में मिला लें। इसके एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-सेप्टिक गुण दाने और खुजली को ठीक हो सकते हैं।

इस तरह करें इस्तेमाल

बबूल की छाल को नीम के तेल में डालकर अच्छी तरह गरम कर लें और गुनगुना होने पर त्वचा की हल्के हाथों से तो त्वचा को और भी फायदा होगा। मालिश करने के 1 घंटे बाद नहा लें, जिससे स्किन हाइड्रेटड और हेल्दी रहेगी।

इसलिए बबूल की छाल को त्वचा के लियेबितना फायदेमंद माना जाता है। सेहत से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहे onlymyhealth.com