बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की स्किन इतनी धूप, धूल और मिट्टी में काम करने के बाद भी एकदम ग्लोइंग और अच्छी रहती है। क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेसेस नेचुरल होममेड रेमेडीज का इस्तेमाल करती है? आज हम जानेंगे की केले के इस्तेमाल से कैसे आप अपनी स्किन के लिए फेस मास्क बना सकते हैं। यह आपकी स्किन को पोषण देकर निखार और हेल्दी बनाने में मदद करेगा। आइए जानें।
केला और शहद का मॉइस्चराइजिंग फेस मास्क
अगर आपको अक्सर ड्राई और बेजान स्किन की शिकायत रहती है, तो आपके लिए केले और शहद का फेस मास्क फायदेमंद होगा। यह स्किन को डीपली मॉइस्चराइज करके उसे सॉफ्ट बनाने में मदद करेगा।
केला और दही नेचुरल ब्लीचिंग फेस मास्क
केले के साथ दही मिलाकर चेहरे पर लगाने से टैनिंग को हटाने में मदद मिलती है। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को एक्सफोलिएट करता है और निखारने में मदद करता है।
केला और बेसन का फेस मास्क
जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, उनके लिए केले और बेसन का फेस पैक फायदेमंद होता है। केले में बेसन और गुलाब जल मिलाकर फेस पैक बनाएं। यह स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को कम करता है।
केला और हल्दी पिंपल्स के लिए
केले में हल्दी मिलाकर लगाने से पिंपल्स और दाग-धब्बों को दूर करने में मदद मिलती है। हल्दी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज स्किन को साफ और हेल्दी बनाने में मदद करती हैं।
केला और एलोवेरा झुर्रियों के लिए
स्किन पर झुर्रियां दिखने लगी हैं, तो केले और एलोवेरा जेल का मास्क बनाकर लगाएं। यह स्किन को टाइट करता है और एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद करता है।
केला और नींबू दाग-धब्बों के लिए
नींबू के रस में विटामिन C मौजूद होता है। यह चेहरे से दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है। केले के पेस्ट में नींबू का सर मिलाकर लगाने से स्किन टोन अच्छा होता है और स्किन ग्लोइंग लगती है।
केला और दूध सॉफ्ट स्किन के लिए
अगर आप सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन चाहते हैं, तो केले और दूध का फेस मास्क बनाकर लगाएं। यह स्किन को डीपली हाइड्रेट करता है और स्किन को सॉफ्ट करता है।
आप भी महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को छोड़ कर केले के बने फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाने में मदद करेगा। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com.