फैशन और स्टाइल के चक्कर में आजकल महिलाएं बड़े और अट्रैक्टिव नकली नाखून लगवाना पसंद करती हैं। ये नाखून देखने में सुंदर लगते हैं और हाथों की खूबसूरती बढ़ाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये नाखूनों की हेल्थ के लिए हानिकारक भी हो सकते हैं? डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा जी ने बताया कि इससे न केवल नाखून डैमेज होते हैं, बल्कि बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है।
नकली नाखून से असली नाखूनों में कमजोरी
नकली नाखून चिपकाने के लिए स्ट्रांग केमिकल ग्लू का इस्तेमाल किया जाता है, जो असली नाखूनों को पतला और कमजोर बना देता है। लंबे टाइम तक नकली नाखून लगाने से असली नाखून टूटने लगते है और ग्रोथ भी रुक सकती है।
नाखूनों में इंफेक्शन का खतरा
नकली नाखूनों के नीचे मॉइश्चर और गंदगी जमा हो सकती है, जिससे फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। यह बीमारी अगर बहुत ज्यादा बढ़ जाए तो इससे नाखून हमेशा के लिए खराब भी हो सकते हैं।
त्वचा पर एलर्जी और जलन
नकली नाखून लगाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला केमिकल स्किन में जलन, रेडनेस और खुजली का कारण बन सकता है। कई लोगों को इससे एलर्जी भी हो सकती है, जिससे स्किन में चकत्ते और सूजन हो सकती है।
नाखूनों की शाइन खराब होना
नकली नाखून लगाने से असली नाखूनों की नेचुरल शाइन और स्ट्रेंथ खत्म हो सकती है। इससे नाखून पीले पड़ सकते हैं और उनकी लेयर खुरदुरी और कमजोर हो सकती है।
सांस लेने में दिक्कत पैदा कर सकते हैं केमिकल्स
नकली नाखून लगाने और हटाने के लिए कई केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिनकी स्मैल से सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। लगातार इसका इस्तेमाल करने से लंग्स के लिए हानिकारक होता है।
असली नाखूनों के टूटने का खतरा बढ़ता है
नकली नाखून अगर किसी चीज से टकरा जाएं तो टूट सकते हैं जिसके कारण असली नाखून भी टूट जाता है। इससे तेज दर्द और इन्फेक्शन का खतरा हो सकता है।
नकली नाखून लगाना नुकसानदायक
अगर नकली नाखूनों को बहुत लंबे टाइम तक लगा कर रखा जाए तो इससे असली नाखून की जड़ें कमजोर हो सकती है, जिससे उनकी ग्रोथ रुक सकती है और वे पतले हो सकते हैं।
अगर आपको नकली नाखूनों का शौक है, तो इनको लगातार न लगाएं। अपने नाखूनों का ध्यान रखें और हेल्दी डाइट लें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com