पिंपल्स आजकल हर किसी की दिक्कत हो गई है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे गलत खानपान और हार्मोनल चेजेंस। लेकिन केमिकल प्रोडक्ट्स से स्किन खराब हो सकती हैं। आइए घर पर एक नेचुरल जेल बनाना सीखें, जो पिंपल्स को कम करने में मददगार होते हैं।
स्किन के लिए एलोवेरा
एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्किन की जलन को शांत करते हैं और पिंपल्स के बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकते हैं।
नीम पिंपल्स का दुश्मन
नीम को आयुर्वेद में स्किन प्रॉब्लम्स के लिए रामबाण माना गया है। इसमें मौजूद एंटी-सेप्टिक प्रॉपर्टीज पिंपल्स वाले बैक्टीरिया को खत्म करते हैं और स्किन को साफ करते हैं।
एलोवेरा जेल निकाल लें
फ्रेश एलोवेरा का पत्ता काटकर उसका गूदा चम्मच से निकाल लें। इसे अच्छे से ब्लैंड करके एक चिकना जेल बना लें। इस जेल से स्किन को ठंडक मिलती है और स्किन हाइड्रेट होती है।
नीम पेस्ट बनाएं
कुछ नीम के पत्तों को धोकर पीस लें या उबालकर उसका एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इसे छानकर मोटे हिस्से को अलग कर लें ताकि कोई जलन न हो।
एलोवेरा नीम जेल बनाने का तरीका
एक बाउल में 2 चम्मच एलोवेरा का जेल लेकर उसमें 1 चम्मच नीम का पेस्ट मिक्स करें, इसमें 2 बूंद टी ट्री ऑयल की भी मिक्स कर सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
रात को सोने से पहले इस जेल को साफ चेहरे पर या डायरेक्ट पिंपल्स पर लगाकर सो जाएं। सुबह हल्के गुनगुने पानी से फेस वॉश करें। इससे स्किन साफ और ग्लोइंग दिखने लगेगी।
स्टोर करने का तरीका
इस जेल को एक कांच के डिब्बे में भरकर फ्रिज में रख लें। इसे 5 से 7 दिन तक फ्रेश रहती है। फ्रेश बनाकर इस्तेमाल करना फायदेमंद होगा।
केमिकल्स से दूर रहें और इस नेचुरल जेल को बनाकर अपने पिंपल्स को कम करने के लिए इस्तेमाल करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com