अकसर सर्दियों में ठंड के कारण त्वचा रूखी और ड्राई होने लग जाती है। ऐसे में स्किन में ब्रेकआउट्स और रैशेज की दिक्कत बढ़ सकती है। जानें कैसे एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा को नेचुरली सॉफ्ट और हेल्दी बना सकते हैं।
एलोवेरा जेल की खूबी
एलोवेरा जेल में विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं जो स्किन को डीपली नरिश करते हैं। इससे आपकी स्किन मॉइस्चराइज होती हैं और सर्दियों में रूखेपन से बचती है
चेहरे पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
रोज रात को सोने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से बॉश करके हल्के हाथों से एलोवेरा जेल लगाएं, इससे स्किन रातभर हाइड्रेटेड और सॉफ्ट रहती है।
एलोवेरा जेल से बने फेस पैक
एलोवेरा जेल के साथ मलाई या शहद मिलाकर फेस पैक की तरह इस्तेमाल करें। इससे चेहरे पर सॉफ्टनेस बढ़ती है और स्किन ग्लोइंग और ब्राइट होती है। इसे चेहरे को धोने से पहले 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर रखें।
फटी एड़ियों के लिए एलोवेरा जेल
फटी हुई एड़ियों पर एलोवेरा जेल लगाने से उनमें जलन या दर्द नहीं होता साथ ही इससे आपकी एड़िया जल्दी ठीक होंगी। यह एड़ियों को सॉफ्ट करता है और ठंडक पहुंचाता है। इसे रात को एड़ियों पर लगाकर मोजे पहन लें।
एलोवेरा जेल और तेल
अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है। इसके लिए आप एलोवेरा जेल के साथ किसी नेचुरल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। नारियल या जैतून के तेल के साथ एलोवेरा जेल को मिलाकर लगाने से स्किन की ड्राईनेस से आराम मिलेगा।
बालों और स्कैल्प के लिए एलोवेरा जेल
सर्दियों में बाल और स्कैल्प ड्राई हो जाता है जिससे डैंड्रफ की दिक्कत हो सकती है। इसके लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करने से आपके स्कैल्प में मॉइस्चर बना रहेगा और बाल शाइनी और सॉफ्ट रहेंगे।
एलोवेरा जेल से त्वचा हाइड्रेट और सॉफ्ट होती है इसका सर्दियों में ग्लोइंग स्किन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com