बादाम के छिलकों से बनाएं सस्ते ब्यूटी प्रोडक्ट्स

By Lakshita Negi
07 Feb 2025, 20:00 IST

बादाम खाने से सेहत को कई फायदे मिलते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जितना फायदा इसे खाने का है उतना ही इसके छिलकों का भी है। बादाम के छिलकों का इस्तेमाल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। बादाम के छिलकों से घर पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स बना सकते हैं। आइए जानें कैसे।

बादाम के छिलकों से फेस स्क्रब

बादाम के छिलकों को धूप में सुखाकर उनको अच्छे से पीस लें। इनमें शहद या गुलाब जल मिलाकर इसका स्क्रब तैयार करें। यह नेचुरल स्क्रब स्किन की डेड सेल्स को हटाकर स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं।

बादाम के छिलकों का फेस पैक 

बादाम के छिलकों को पीसकर इसे दही के साथ मिलाकर फेस पैक बनाएं। इसे चेहरे पर लगाने से स्किन हाइड्रेटेड रहेगी और स्किन टोन अच्छा होगा। इसका इस्तेमाल स्किन हफ्ते में 2 बार करने से फायदा होगा।

ऑयली स्किन के लिए बादाम के छिलके

ऑयली स्किन वालों के लिए बादाम के छिलकों में मुल्तानी मिट्टी और रोज वॉटर मिलाकर फेस पैक बनाएं। इसका इस्तेमाल स्किन पर करने से एक्स्ट्रा ऑयल कंट्रोल होगा और चेहरा फ्रेश दिखेगा।

झुर्रियों के लिए बादाम के छिलके

बादाम के छिलकों को दूध में भिगोकर उसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में हल्दी मिलाएं और इसका इस्तेमाल स्किन पर करें। यह स्किन को टाइट करके झुर्रियों को कम करने में मदद करेगा।

होंठों के लिए बादाम के छिलके

काले और फटे होंठों के लिए बादाम के छिलकों का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है। इनके साथ शहद और नींबू का रस मिलाकर इसको होंठों पर लगाने से वह सॉफ्ट और पिंक बनते हैं।

टैनिंग के लिए बादाम के छिलके

बादाम के छिलकों में बैसन और दही मिक्स करके इसको फेस और हाथों पर लगाएं। यह स्किन टैन को हटाने में मदद करते हैं और स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।

पिंपल्स के लिए बादाम के छिलके

स्किन में पिंपल्स की दिक्कत को कम करने के लिए बादाम के छिलकों का पाउडर और गुलाब जल मिक्स करके लगाएं। यह एक नेचुरल एंटी-बैक्टीरियल फेस पैक स्किन को साफ और हेल्दी बनाता है।

बादाम के छिलकों को फेंकने के बजाए स्किन को नेचुरली ग्लोइंग और सुंदर बनाने के लिए इस्तेमाल करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com.